"हबीब तनवीर": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: कोष्टक () की स्थिति सुधारी।
पंक्ति 6:
 
== करियर ==
सन् 1945 में वे [[मुम्बई]] चले गये और प्रोड्यूसर के तौर पर [[आकाशवाणी]] में नौकरी शुरू की। वहां रहते हुए उन्होंने [[हिन्दी]] फिल्मों के लिए गाने लिखा। कुछ फिल्मों में अभिनय भी किया। प्रगतिशील लेखक संघ से जुड़ गये और कलांतर में इंडियन पीपुल्स थियेटर एसोसिएशन के अंग बन गये। जब ब्रिटीश शासन के खिलाफ इप्टा से जुड़े कई लोग जेल चले गये तब हबीब तनवीर को संगठन की जिम्मेदारी संभालनी पड़ी। 1954 वे दिल्ली आ गये और हिन्दुस्तानी थियेटर से जुड़ गये। उन्होंने बाल थियेटर के लिए भी काम किया। कई नाटकों की रचना की। यहीं रहते हुए उनकी मुलाकात अभिनेता-निर्देशक मोनिका मिश्रा से हुई जिनसे उन्होंने आगे चलकर शादी कर ली। उसी साल उन्होंने अपना चर्चित नाटक आगरा बाजार लिखा।
 
== पुरस्कार और सम्मान ==