"रवि शंकर (आध्यात्मिक गुरू)": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 23:
 
== सुदर्शन क्रिया ==
सुदर्शन क्रिया 'आर्ट आफ लिविंग'<ref>http://www.amarujala.com/news/city/banda/banda-hindi-news/art-of-living-camp-ends-hindi-news/</ref> कोर्स का आधार है। जो लोग सुदर्शन क्रिया सीखने की इच्छा जताते हैं उन्हें एक समझौते पर हस्ताक्षर करना पड़ता है कि वे सुदर्शन क्रिया को किसी अन्य व्यक्ति को नहीं बताएंगे। सुदर्शन क्रिया के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यह शरीर, मन और भावनाओं को ऊर्जा से भर देती है तथा उन्हें प्राकृतिक स्वरूप में ले आती है। इसे सिखाने के कोर्स की फीस हर देश में अलग-अलग है। अमेरिका में एक व्यक्ति से 375 डालर लिये जाते हैं। कालेज के विद्यार्थियों को कुछ छूट दी जाती है।
इसके अलावा कुछ और संस्थाएं हैं जो श्री श्री रवि शंकर की देख-रेख में काम करती हैं जो निमन्वत हैं-
* वेद विज्ञान विद्यापीठ