"ग्रीन केमिस्ट्री": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 11:
ग्रीन केमिस्ट्री मे हमेशा इस बात का ख्याल रखा जाता है कि किसी भी रसायन के निर्माण मे कम से कम खर्चा हो, सरलता से बनाने की विधी का उपायोग हो, रसायन को कम से कम हानिकारक बनाना या बिल्कुल भी हानिकारक न होना, उस रसायन को किस चीज़ मे सम्भाल कर रखा जा सकता है उसका पता लगाना और निर्माण करना फिर उस रसायन को इस तरह से शुद्ध करना की उससे किसी भी तरह का खतरा ना हो और सबसे ज़रूरी है की पर्यावरण को कोई नुकसान न हो और धरती हरियाली, खुशाली से सम्पन्न रहे। आनेवाले समय मे ग्रीन केमिस्ट्री का उपयोग एक मज़बूत औज़ार कि तरह किया जा सकता है जिससे इन्सान और प्रक्रुति के बीच का संबन्ध कायम रहे।
==शिक्षा==
[[भारत]] मे स्नातकोत्तर उपाधि के लिये सरकारी [[विश्वविद्यालय]] जेसे इन्डियन इनस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलोजी मे ग्रीन टेक्नोलोजी नामक विषय उपलब्द है।
[[भारत]] [[विश्वविद्यालय]]
अमेरिका तथा युरोप के कई विश्वविद्यालयो मे ग्रीन केमिस्ट्री नामक विषय पर उपाधियाँ भी प्रप्त की जा सकती है और ऑन लाइन पर ग्रीन केमिस्ट्री से जुडे सर्टिफिकेट कोर्स भी उपलब्द है।
==विवाद==
[[अमेरिका]] और [[युरोप]] मे ग्रीन केमिस्ट्री के कई अधिवक्ताओं ने यह बात प्रस्तुत की कि ग्रीन केमिस्ट्री इन्सान और प्रक्रुति के बीच का संबन्ध कायम रखने का एक अभिनव सोच है जो आनेवाले समय मे रसायनशास्त्र को एक नयी दिशा प्रदान करेगा लेकिन वही दूसरी और कुछ रसायनशास्त्री यह मानते है कि ग्रीन केमिस्ट्री जन हित मे आनेवाले कई विषयो मे एक है। आजकल कई लोग और रसायनशास्त्री ग्रीन केमिस्ट्री शब्द का प्रयोग अपने अनुसार लेकर उसका इस्तेमाल कर रहे है, जो किसी भी तरह से ग्रीन केमिस्ट्री के सिद्धान्तो पर अधारित नही है। आज के समय मे भी कुछ लोगो को ग्रीन केमिस्ट्री का सही अर्थ नही पता लेकिन फिर भी यह विषय आनेवाले समय मे एक सुन्दर गैर प्रदूषित भविश्य का निर्माण करने मे महत्वपूर्ण हो सकता है।