"विकासात्मक मनोविज्ञान": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 9:
कुछ आदिम सजगता भी जन्म से पहले ही पैदा हो जाते है और नवजात शिशुओ मे मौजूद भी रह्ता है। अल्ट्रासाउंड मे दिखाया जाता है कि शिशु गर्भ के अंदर आंदोलन कर सकते है। ज्न्म के बाद शिशु अपनी मॉ की आवाज़ को सुन और समझ भी सकता है। अनैध ड्रग्स, तमबाकू, शराब, पर्यावरण प्रदूषण लेने से मॉ और शिशु दोनो को नुकसान पहुच सकता है और कई पर्यावरणीय एजेंडो जन्म के पूर्व की अवधि के दौरान नुकसान पहुचा सकता है।
 
====(२) शैशव====
जन्म से पह्ले वर्ष तक बच्चा शिशु माना जाता है। ज़्यादा तर सारे नवजात शिशु अपना समय सोने मे निकाल देते है। शिशु दिन रात सोते है पर कुछ महीने गुज़र जाने के बाद शिशु आम तौर पर प्रतिदिन सोता है। शैशव अनुभूति के ऊपर थोडी दृष्टि डालते है। शैशव अनुभूति का मतलब जो नवजात शिशु देख सकता, गंध, स्वाद और स्पर्श , सुन सकते हैं।
ज़्यादा तर शिशुओ की दृष्टि वयस्क बच्चो से खराब होती है।
पंक्ति 15:
स्पर्श और महसूस करना दोनो एसी समझ है जो पहले गर्भ मे विकसित हो जाती है।'''भाषा विकास:''' नवजात शिशु मानव के सभी भाषाओं की लगभग सभी ध्वनियों भेदहभाव करने की क्षमता के साथ पैदा होते है। छह महीने के आसपास के सारे शिशुओ अपनी भाषा मे स्वनिम के बीच अंतर कर सकते है पर अलग भाषाओं मे स्वनिम के बीच अंतर नही कर सकते। इस अवस्था मे शिशु प्रलाप करना शुरू करते हुए स्वविम का उत्पादन करते है।
'''शिशु अनुभूति:''' शिशु की अनुभूति को समझने के लिए 'जीन पियाजेट' एक प्रसिद्ध नामक विकासात्मक मनोविज्ञानी ने अनुभूति विकास के सिदधांत लिखे है। पियाजेट के अनुसार शिशुओ को दुनिया कि समझ और अनुभूति मोटर विकास के द्वारा हो सकती है और इसी के साथ वस्तु को छूने या पकडने से शिशु को वस्तु के बारे मे पता चलता है। पियाजेट यए भी कह्ते है कि शिशुओ को १८ सपताह से पह्ले वस्तुओ कि कोई समझ नही होती बल्कि शिशु उस वस्तु को बार बार देखने और समझने की कोशिश करता है।
 
===(३) शिशु अवस्था===
जब शिशु एक या दो वर्ष के हो जाते है तो उस विकासात्मक चरण को शिशु अवस्था कहते है। कैसे चलना, बात करना और कैसे अपने बारे मे निर्णय लेना है, शिशुओ इस चरण मे सीखना शुरू करता है। इस चरण मे शिशुओ की भाषा मे विकास होता है। आसपास के लोगो से संवाद करने और अपनी भावनाओ को दिखाने के लिए मुखर आवाज़, बड्बडा और अंत मे शब्दो का प्रयोग करते है।
 
===(४) बचपन===
 
==इन्हें भी देखें==