"रतलाम": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 81:
केदारेश्वर मंदिर
 
केदारेश्वर मंदिर रतलाम जिले के सैलाना गांव में स्थित एक शिव मंदिर है. जगह सबसे मानसून के मौसम के दौरान दौरा किया है. यहाँ मंदिर के पास स्थित कुंड में जब ऊँचाई से झरना गिरता है, तो इसका नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है। कुंड के इसी जल में पादप्रक्षालन कर श्रद्धालु शिव मंदिर में दर्शन के लिए पहुँचते हैं। लगभग प्रतिवर्ष भारी बरसात के कारण कई बार यह कुंड बरसाती जल से इस कदर लबालब भर जाता है कि जल कुंड से बाहर निकलकर बहने लगता है।
बरसात के मौसम में यहाँ जिस तरह से झरने का आकार और उसमें जल की मात्रा बढ़ती जाती है, उसी तरह से इस झरने की झर-झर का शोर भी बढ़ता जाता है। जो हमें प्रकृति के एक सुंदर दृश्य के दर्शन कराता है। यह मंदिर बहुत सालों पुराना है, जिसका अंदाजा यहाँ के शिवलिंग व अन्य मूर्तियों को देखने से प्रतीत होता है। यहाँ स्थित शिवलिंग भी प्राकृतिक है। शिव दर्शन के बाद जब आप मंदिर से बाहर निकलकर आसपास की खूबसूरत चट्टानों को देखते हैं तो नि:संदेह आपके मुख से भी यही वाक्य निकलेगा कि ‘वाह क्या नजारा है।’
 
रतलामी नमकीन
 
रतलामी नमकीन भी रतलामी सेव ही है क्योंकि इसकी मसालेदार और अद्वितीय स्वाद के देश भर में काफी लोकप्रिय है. रतलामी नमकीन रतलाम में पिछले कई वर्षों से निर्मित हो रही हे.
 
 
रतलाम जंक्शन
 
रतलाम मीटर और ब्रॉड गेज लाइनों पर भारतीय रेलवे में एक प्रमुख जंक्शन है और रेल डिवीजन है. यह भारतीय रेल के पश्चिमी रेलवे जोन के तहत आता है.
 
 
"https://hi.wikipedia.org/wiki/रतलाम" से प्राप्त