"रीना रॉय": अवतरणों में अंतर

Reverted 2 edits by 220.227.41.253 (talk): कॉपीराइट उल्लंघन।. (TW)
पंक्ति 10:
'''रीना रॉय''' (जन्म: [[7 जनवरी]], [[1957]]) [[हिन्दी]] फ़िल्मों की एक [[अभिनेत्री]] हैं।
== व्यक्तिगत जीवन ==
बॉलीवुड में रीना रॉय को उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है जिन्होंने अपने बोल्ड अभिनय से सिनेप्रेमियों के दिलों पर राज किया.रीना रॉय आज अपना 56वां जन्मदिन मना रही है. मुंबई शहर में जन्मी रीना का असली नाम रूपा है.रीना के पिता मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते थे जबकि उनकी मां हिन्दू परिवार से थी. वह अपने माता पिता की तीसरी संतान है. उनके माता-पिता लम्बे समय तक साथ नहीं रह पाए थे, क्योंकि दोनों में अलगाव हो गया था. उन्होंने बहुत कम उम्र में अपना फ़िल्मी करियर शुरू कर दिया था, जिससे की वह अपनी माता और भाई बहनों को सहयोग कर पायें.
7 जनवरी 1957 को को जन्मी रीना रॉय को सर्वप्रथम बी.आर. इशारा की फिल्म "नई दुनिया नए लोग" में काम करने का प्रस्ताव मिला. इस फिल्म में रीना रॉय के अपोजिट डैनी थे लेकिन कुछ कारणों से यह फिल्म थोडे समय के लिए रूक गई. बाद में यह फिल्म वर्ष 1973 में प्रदर्शित हुई लेकिन सफल नहीं रही.
 
इन्होने अपने फ़िल्मी करियर में लगभग 100 फिल्मो में अभिनय किया है. रीना की कुछ बेहतरीन फिल्मे, जिन्होंने उनको उचाईयों पर पंहुचा दिया: नागिन, कालीचरण, जानी दुश्मन, प्यासा सावन, अर्पण, आशा, धर्म काटा, सौ दिन सास के, आदमी खिलौना है, इत्यादि.
1973 में रीना रॉय को जीतेन्द्र के साथ "जैसे को तैसा" में काम करने का मौका मिला जो उनके करियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुयी. 1976 रीना रॉय के करियर के लिए अहम वर्ष साबित हुआ. इस वर्ष उनकी नागिन और कालीचरण जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयी.
 
रीना ने वर्ष 1992 में आई फिल्म 'भाभी' में सपोर्टिंग रोल से फिर वापसी की थी, उसके बाद उनकी 1993 में आई फिल्म 'आदमी खिलौना है' खासी चर्चा में रही . उनकी आखिरी फिल्म साल 2000 में आई 'रिफ्यूजी' थी.
 
रीना राय ने सत्तर और अस्सी के दशक में अपनी बोल्ड अदाओ से दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था. जे.पी.दत्ता की फिल्म "रिफ्यूजी" में रीना राय ने आखिरी बार काम किया
 
साल 1983 में रीना की प्रसिद्धी अपने पूरे चरम पर थी, उस वक्त उन्होंने फ़िल्मी दुनिया को छोड़कर पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी करने का फैसला किया. शादी से पहले 1984 में आई फिल्म 'इन्तहा' उनकी आखिरी फिल्म थी. हालांकि उनकी शादीशुदा जिंदगी ज्यादा दिनों तक खुशहाल नहीं रह सकी. उन्होंने अपने पति से तलाक लिया, जिसमें वह अपनी बेटी सनम की कस्टडी से हाथ धो बैठी. कुछ समय बाद उनके पति ने फिर से शादी कर ली, और उन्हें अपनी बेटी की देखरेख का जिम्मा वापस मिल गया.
 
बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघन सिन्हा का अभिनेत्री रीना रॉय के साथ कथित अफेयर पर सोनाक्षी सिन्हा ने कहा वो पापा का अतीत था. एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी ने बताया कि मुझे लगता ये तब हुआ जब वह पैदा भी नहीं हुई थी. सोनाक्षी ने कहा कि मुझे इसके बारे में तब पता चला जब मैं बड़ी हो रही थी और सबकुछ समझने लगी. हालांकि, मैं अपने पिता को उस बात के लिए सूली पर नहीं चढा सकती जो उन्होंने बहुत साल पहले की थी. सोनाक्षी ने कहा हर किसी का एक अतीत होता है मेरे पापा का भी था इसमें गलता क्या है. मैं इसके बारे में ज्यादा सोचती,न ही इस पर कोई ध्यान देती हूं. इस तरह खबरें दूसरों के मनोरंजन करने के लिए होंगी. लेकिन ये मेरा परिवार है.
 
== प्रमुख फिल्में==
{| border="2" cellpadding="4" cellspacing="0" width="95%" style="margin: 1em 1em 1em 0; background: #f9f9f9; border: 1px #aaa solid; border-collapse: collapse; font-size: 95%;"