"सिंगापुर": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: अन्य विकि-परियोजनाओं पर निर्वाचित लेख का साँचा हटाया, अब विकिडाटा पर उपलब्ध।
पंक्ति 74:
 
== अर्थव्यवस्था ==
{{main|सिंगापुर की अर्थव्यवस्था}}
अर्थशास्त्रियों ने सिंगापुर को 'आधुनिक चमत्कार' की संज्ञा दी है। यहाँ के सारे प्राकृतिक संसाधन यहाँ के निवासी ही हैं। यहाँ पानी मलेशिया से, दूध, फल व सब्जियाँ न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया से, दाल, चावल व अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएँ थाईलैंड, इंडोनेशिया आदि से आयात की जाती हैं।
 
१९७० के दशक से यहाँ के व्यवसाय ने ज़ोर पकड़ना शुरु किया जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा । आज मुख्य व्यवसायों में इलेक्ट्रॉनिक, रसायन और सेवाक्षेत्र की कंपनी जैसे होटल, कॉलसेंटर, बैकिंग, आउटसोर्सिंग इत्यादि प्रमुख हैं । यह विदेशी निवेश के लिये काफ़ी आकर्षक रहा है और हाल ही में यहाँ की कंपनियों ने विदेशों में अच्छा निवेश किया है ।
 
==सिंगापुर ==
{{main|सिंगापुर की राजनीति}}
सिंगापुर एक लोकतांत्रिक देश है जहाँ पीपल्स एक्शन पार्टी, (संक्षेप में PAP) का बोलबाला रहा है । [[ली कुआन यू]] इसके सबसे प्रभावशाली नेता थे जो ३1 साल तक सत्ता में रहे (1959-90) । इस दौरान सिंगापुर ने बहुत व्यावसायिक प्रगति की । सन् २००६ के चुनाव में इसने ८४ में से ८२ सीटें जीतीं । यहाँ की संसद एक सदन वाली है जिसके पास विधान बनाने का हक है, यानि विधायिका है । इसके अलावे यहाँ की सरकार में कार्यकरने वाली कार्यपालिका तथा न्याय मामलों के लिए न्यायपालिका दो अन्य अंग हैं । यहाँ की सरकार व्यवसाय को प्रभावित करती है <ref>http://www.guidemesingapore.com/relocation/introduction/singapores-political-system </ref>। वैसे तो यहाँ ४३ पार्टियाँ है पर कुछ मुख्य ये हैं -
 
*Democratic Progressive Party
*National Solidarity Party
*People’s Action Party
*People’s Liberal Democratic Party
*Pertubuhan Kebangsaan Melayu Singapura
*Reform Party
*Singapore Democratic Alliance
*Singapore Democratic Pary
*Singapore Justice Party
*Singapore People’s Party
*Singapore National Front
*Workers’ Party
 
== पर्यटन ==