No edit summary
पंक्ति 45:
नमस्ते सलमा जी, आपने [[इंटरनेशनल मोबाइल सब्स्क्राइबर आईडेनटिटी]] पृष्ठ में सुधार किया, आपका यह कार्य मुझे बहुत अच्छा लगा। लेकिन आपसे अनुरोध है कि लेख में सुधार करते ही उस पर लगा टैग स्वयं न हटायें। यह कार्य प्रबन्धकों पर छोड़ दें। क्योंकि हटाने के लिए नामांकित पृष्ठ का निर्णय प्रबन्धकों द्वारा लिया जाता है।<span style="color:green;">☆★</span>[[u:संजीव कुमार|<u><span style="color:Magenta;">संजीव कुमार</span></u>]] ([[User talk:संजीव कुमार|<span style="color:blue;">✉✉</span>]]) 18:22, 28 अप्रैल 2015 (UTC)
: क्षमा कर दीजिये संजीव जी तथा सुझाव देने के लिये धन्यवाद! सादर, --[[सदस्य:सलमा महमूद|<font color="green">सलमा </font>]][[सदस्य वार्ता:सलमा महमूद|<font color="lime">महमूद</font>]] 19:07, 28 अप्रैल 2015 (UTC)
 
== पीयूष जी के प्रबन्धन अधिकारों पर चर्चा ==
 
नमस्ते सलमा जी, मैं आपके मत का आदर करता हूँ और आपके द्वारा लिखी गयी टिप्पणी को भी सहर्ष स्वीकार करना चाहता हूँ। लेकिन मेरा पिछले २ वर्ष से भी अधिक समय का विकि-अनुभव कहता है कि आपकी, पीयूष जी के बारे में लिखी गयी टिप्पणी कुछ जल्दबाजी है। मैं चाहता हूँ आप मुझे कुछ बिन्दु ढ़ंग से समझायें। मैं कुछ बिन्दु यहाँ लिख रहा हूँ। आपने लिखा है:
# बर्बरता रोकने हेतु या हिंदी विकि का विकास रोकने हेतु।
#* मुझे लगता है बर्बरता रोकना भी विकास का ही एक भाग है। आप कुछ दिनों तक देखोगे तो पता चलेगा कि कुछ आईपी/सदस्य ऐसे पृष्ठों का निर्माण करते हैं जिनका शीर्षक अथवा सामग्री पूर्णतया बर्बर होती है। उदाहरण के लिए किसी पृष्ठ में आपको "सज्क्न्फिअब्व्श्व्न्ब्स्पोअक्न्स्फ्ब्द्स्ज्क्न्फल्स्क्द" जैसा कुछ लिखा हुआ मिलेगा। यदि इस तरह के सम्पादनों को नहीं हटाया गया तो विकास के स्थान पर विनास होगा। आप चाहो तो ऐसे पृष्ठों की कड़ियाँ मैं आपको दे सकता हूँ।
#यह सदस्य कभी योगदान नहीं देते हैं।
#* योगदान का अर्थ विकिपीडिया पर किया जाने वाला प्रत्येक सकारात्मक सम्पादन होता है। कई बार गलती से हम किसी पृष्ठ में गलत सामग्री डाल देते हैं। इस सामग्री को हटाना भी सकारात्मक सम्पादन है और पीयूष जी की सम्पादन संख्या पिछले छः माह में सर्वाधिक रही है। विकिपीडिया के पिछले दो वर्ष के सबसे सक्रिय सदस्यों (मैं और अनुनाद जी) को पिछले छः माह में पीयूष जी से पीछे रहना पड़ा। जबकि उनके पास कोई स्वचालित मशीन नहीं है।
# हमेशा सिर्फ़ दूसरों के योगदान के बारे में शिकायत करते हैं।
#* शिकायत करना एक मानवीय परम्परा है: दूसरों की शिकायत। लेकिन क्या आपने देखा कि इस बहाने आपने भी उनकी शिकायत की है। वैसे भी पुनरीक्षक और रोलबैक अधिकार उसी सदस्य को दिये जाते हैं जो दूसरों के गलत सम्पादनों से विकि को सुरक्षित रखने का प्रयास (केवल कोशिश) करता है तथा नवीन सम्पादनों का ध्यान रखता है। पीयूष जी को ये अधिकार इसी कार्य के लिए दिये गये थे। मैंने उन्हें छः माह के लिए इसी लिए नामांकित किया था क्योंकि छः माह में उनकी प्रबन्धन क्षमता का हमें पता चल जायेगा। यदि वो इसमें असफल रहे तो उन्हें पुनः अपने आप को इस योग्य बनने का मौका दिया जायेगा। अतः यह कथन शायद बहुत अधिक महत्त्व नहीं रखता।
# अगर पीयूष साहिब प्रबंधक बनेगा तो यह हिंदी विकि हेतु हानिकारक होगा।
#* हमें ऐसी भविष्यवाणी करने के लिए एक उचित कारण देना चाहिए। इसके अतिरिक्त आपको यह भी बताना चाहिए कि उन्हें अच्छे प्रबन्धक बनने के लिए क्या करना चाहिए।
# "जगदीश व्योम" नामक पृष्ठ पर चल रही चर्चा:
#* सामान्यतः किसी भी लेख को साफ प्रचार श्रेणी में [[वि:शीह|शीह-नामांकित]] किया जा सकता है। लेकिन इसका अन्तिम निर्णय (यदि पर्याप्त मात्रा में सक्रिय हों तो) वो प्रबन्धक लेते हैं जिन्होंने चर्चा में भाग नहीं लिया। अतः आप इसे व्यक्तिगत लड़ाई न समझें। आप मेरे वार्ता पृष्ठ के पुरालेख देखोगे तो ज्ञात होगा कि मनोज जी ने मेरे बनाये हुये विभिन्न पन्नों को [[वि:हहेच|हटाने के लिए नामांकित]] किया है लेकिन मैंने ही उन्हें प्रबन्धन अधिकारों के लिए नामांकित किया। यहाँ पीयूष जी ने भी यह नामांकन आप पर व्यक्तिगत हमले के रूप में नहीं किया है। बल्कि उस पृष्ठ को परखने के लिए किया है। अब चर्चा के बाद ही उसका उचित परिणाम प्राप्त होगा।
कृपया निष्पक्ष रूप से सोचकर अपने लिखे शब्दों के बारे में सोचें। मुझे नहीं लगता कि आपका पिछला निर्णय अन्तिम होगा। इसके अलावा प्रत्येक व्यक्ति का पृष्ठ निर्माण करने का तरिका भिन्न होता है जैसे आपने [[अल्जीरिया]] नामक पृष्ठ में पहले अंग्रेज़ी में कुछ लिखा और बाद में उसका अनुवाद किया तथा कुछ मेरे जैसे लोग अनुवाद करते जाते हैं और बाद में उसे सहेजते हैं। लेकिन दोनों का ही लक्ष्य विकि-हित है। अतः आपको कार्य करने के तरीके के स्थान पर उसके परिणाम पर विचार करना चाहिए। आशा करता हूँ कि आपको मेरे द्वारा लिखा गया इतना बड़ा लेख बुरा नहीं लगा होगा।<span style="color:green;">☆★</span>[[u:संजीव कुमार|<u><span style="color:Magenta;">संजीव कुमार</span></u>]] ([[User talk:संजीव कुमार|<span style="color:blue;">✉✉</span>]]) 10:17, 1 मई 2015 (UTC)