"विकिपीडिया:बात समझाने के लिये विकिकार्य बाधित न करें": अवतरणों में अंतर

No edit summary
 
पंक्ति 1:
{{नीति|वि:विकिकार्यमतटोको|वि:विकिबाधानहीं|वि:बाधानहीं|वि:बाधामत|वि:बाधामना|वि:विकिबाधा|category=विकिपीडिया नीतियाँ एवं दिशानिर्देश}}
जब कोई सम्पादक किसी नीति या मार्गदर्शक नियम के लागू होने के तरीक़े से असंतुष्ट हो तो उसके मन में उस नियम या उसे लागू करने की विधि में कमियाकमियाँ स्पष्ट करने के लिये विकिपीडिया में खलल डालने का लालचविचार आ सकता है। कभी यह छोटे-मोटे विवादों में हो सकता है और कभी नियम बदलवाने की नियत से उसे विचित्र रूप से लागू कर के सदस्यों में उसके विरुद्ध जनमत बनवाने के प्रयास में देखा जा सकता है। यह केवल लेखों में ही नहीं, वार्ता पन्नों, नीति पृष्ठों, चौपलचौपाल व अन्य वार्ता स्थलों और प्रबन्धक-सम्बन्धी निवेदनों में भी हो सकता है।
 
ऐसे दाव-पेच विकिपीडिया के विकास में अड़चनें खड़ी करते हैं और इन्हें अपनाने वाले सदस्यों पर प्रतिबन्ध लग सकता है। अगर आप किसी नीति से असहमत हैं तो उस नीति के वार्ता पन्ने पर अपना मुद्दा उठाएँ। अगर किसी लेख से असंतुष्ट हैं तो उसके वार्ता पृष्ठ पर अपना दृष्टिकोण रखें। सीधी वार्ता से बात नहीं सुलझती तो चौपाल पर बात रखें या फिर किसी प्रबन्धक से बात करें।