"कूचबिहार": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: अनुभाग शीर्षक एकरूपता।
छो बॉट: लाघव चिह्न (॰) का प्रयोग।
पंक्ति 33:
 
=== अर्धनारीश्वर मन्दिर ===
कूच बिहार की उत्तर दिशा में 10 कि.मी.कि॰मी॰ की दूरी पर अर्धनारीश्वर मन्दिर स्थित है। इस मन्दिर में पर्यटक 10 फीट लंबे शिवलिंग को देख सकते हैं, जो एक चौकोर शिला पर स्थित है। मन्दिर के दूसर भाग में गौरीपट है, जो बहुत आकर्षक है और पर्यटकों को बहुत पसंद आता है। अर्धनारीश्वर मन्दिर के प्रागंण में एक तालाब भी है, जिसमें पर्यटक अनेक प्रजातियों के कछुओं को देख सकते हैं। इनमें कई कछुए सामान्य से बड़े आकार के हैं। शिव चर्तुदशी के दिन यहां पर एक हफ्ते के लिए भव्य मेले का आयोजन भी किया जाता है। इस मेले में स्थानीय निवासी और पर्यटक बड़े उत्साह से भाग लेते हैं।
 
=== कामतेश्वरी मन्दिर ===