"घनानन्द": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 12:
 
== कलापक्ष ==
घनानंद भाषा के धनी थे। उन्होंने अपने काव्य में ब्रजभाषा का प्रयोग किया है ।है। रीतिकाल की यही प्रमुख भाषा थी । इनकी ब्रजभाषा अरबी, फारसी, राजस्थानी, खड़ी बोली आदि के शब्दों से समृद्ध है। उन्होंने सरल-सहज लाक्षणिक व्यंजनापूर्ण भाषा का प्रयोग किया है ।है। घनानंद ने लोकोक्तियों और मुहावरों के प्रयोग से भाषा सौंदर्य को चार चाँद लगा दिए हैं ।हैं।
घनानंद ने अपने काव्य में अलंकारो का प्रयोग अत्यंत सहज ढंग से किया है ।है। उन्होंने काव्य में [[अनुप्रास]], [[यमक]], [[उपमा]], [[रूपक]], [[उत्प्रेक्षा]] एवं विरोधाभास आदि अलंकारो का प्रयोग बहुलता के साथ हुआ है ।है। 'विरोधाभास ' घनानंद का प्रिय
अलंकर है । आचार्य विश्वनाथ ने उनके बारे में लिखा है ।"विरोधाभास के अधिक प्रयोग से उनकी कविता भरी पड़ी है ।
जहाँ इस प्रकार की कृति दिखाई दे, उसे निःसंकोच इनकी कृति घोषित किया जा सकता है ।"