"बतक लोग": अवतरणों में अंतर

छो रोबोट:{{स्रोतहीन|date=जून 2015}} जोड़ रहा है
पंक्ति 1:
{{स्रोतहीन|date=जून 2015}}
बताक लोग [[इंडोनेशिया]] के उत्तरी [[सुमात्रा]] में रहने वाले कई जातियों को सामुहिक रूप से कहा जाता है । इसका निवास कोई २५०० सालों से यहाँ माना जाता है । तेरहवीं सदी के अंत में [[मार्को पोलो]] ने जिन नरभक्षी जातियों का वर्णन पूर्वी एशिया के द्वीपों पर किया था उनको आज बतक समझा जाता है । आज संभवतः कोई भी बतक जाति नरभक्षी नहीं है , लेकिन उनकी परंपरा में वे मानते हैं कि पहले वे मनुष्यों को भी खाते थे । बतक लोग अपने को बतक नहीं कहते थे, लेकिन यूरोपयनों ने उनका ये सम्मिलित नाम रखा ।