"विश्वनाथ प्रताप सिंह": अवतरणों में अंतर

reflist
पंक्ति 38:
 
==विश्वनाथ प्रताप सिंह के विवादास्पद निर्णय==
व्यक्तिगत तौर पर विश्वनाथ प्रताप सिंह बेहद कुटिल स्वभाव के थे और प्रधानमंत्री के रूप में उनकी छवि एक कमजोर और राजनैतिक दूरदर्शिता के अभाव से ग्रस्त व्यक्ति की थी। उनकी इन्हीं खामियों ने कश्मीर में आतंकवादियों के हौसले बुलंद कर रखे थे। इसके अलावा उन्होंने मंडल कमीशन की सिफारिशों को मान देश में सवर्ण और अन्य पिछड़े वर्ग जैसी दो नई समस्याएं पैदा कर दी। सरकारी नौकरियों और संस्थानों में आरक्षण के प्रावधान ने कई युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया। कितने ही युवा आत्मदाह के लिए मजबूर हो गए । वी.पी सिंह की इस भयंकर भूल ने समाज को कई भागों में विभाजित कर दिया । उनके द्वारा लिए गए गलत निर्णयों ने राष्ट्रीय मोर्चा सरकार को हर कदम पर असफल साबित कर दिया । भारत की राजनीति में उन्हें एक सफल प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखा जा सकता । मंडल कमीशन की सिफारिशों के कारण ही विहार और उत्तर प्रदेश राज्य जातीय बीमारी से ग्रस्त राज्य हैं। <ref name=जागरण>{{वेब सन्दर्भ|title=विश्वनाथ प्रताप सिंह|url=http://politics.jagranjunction.com/2011/08/09/former-prime-minister-vishwa-nath-pratap-singh/<|website=http:/ref>/politics.jagranjunction.com/|publisher=जागरण जंक्शन|accessdate=17 जुलाई 2015}}
 
== निधन ==