पंक्ति 417:
 
:::{{सुनिये|Innocentbunny}} जी, मैंने Infobox में state की जगह राज्य कर दिया है। बाकी जहाँ अंग्रेज़ी के अंक प्रयुक्त हैं वहाँ हिन्दी में बदलने का तरीका मुझे भी नहीं पता क्योंकि सीधी इन्हें हिन्दी के अंक में लिख देने पर जिस फार्मूले में ये प्रयोग हो रहे हैं वो इन्हें पहचानेगा नहीं और कुछ भी डिस्प्ले नहीं होगा या त्रुटि आएगी। उदाहरण के लिये जहाँ area = 191956 लिखा है वो फार्मूले में इस्तेमाल होकर वर्ग किलोमीटर और मील दोनों में प्रदर्शित होता है, आर इसे १९१९५६ लिख दूँ तो फार्मूला इसे नहीं समझ पायेगा और कुछ भी डिस्प्ले नहीं होगा। इसका क्या किया जा सकता है मैं ढूँढने का प्रयास करूँगा और आपको भी बताऊँगा। इस ओर ध्यान दिलाने के लिये आपका शुक्रिया। एक बात और आप जब किसी सदस्य को सन्देश लिखे तो उसके अंत में चार टिल्ड यानि टेढ़े वाले डैश के निशान ('''<nowiki>~~~~</nowiki>''') टाइप कर दें। सेव करने पर ये स्वतः आपके हस्ताक्षर में बदल जायेंगे। या फिर आप इन्हें जोड़ने के लिये टूलबार में पेन्सिल पर क्लिक करें जो बाएं से तीसरे नंबर पर (दो A A के बाद ) है। --<b>[[User:सत्यम् मिश्र|<font color="#FF00FF">स</font><font color="#FF7E00">त्य</font><font color="#00A300">म्</font> <font color="#0A20F0">मिश्र</font>]]</b> <sup>[[User talk:सत्यम् मिश्र|<font color="#9932CC"> ''बातचीत''</font>]]</sup> 12:37, 17 जुलाई 2015 (UTC)
 
::::{{सुनिये|सत्यम मिश्र}} जी, अपने मेरी इस निवेदन पर इतना ध्यान दिया एवं इसे स्वीकार किया इस्का बहुत बहुत शुक्रिया। जी मै आप की बात समझ गया, अगर हिन्दी अंकों की परेशानी का कोई समाधन मिले तो कृपया मुझे भी बताइयेगा। इसी बीच मैं भी इस्का समाधान निकालने की कोशिश करूंगा। मैं आपको बताना चाहूंगा की हिन्दी विकीपीडिया पर ऐसे और भी अन्य कई पृष्ठ ऐसे हैं जिनमें अंग्रेज़ी या अन्य भाषाओंके शब्दों का प्रयोग किया गया है। मैं फ़िलहाल इस चीज़ पर काम करने की कोशिश कर रहा हूं, इस संबंध में आपके भी सहयोग व योगदान की भी हार्दिक स्वागत है। एवं हस्ताक्षर वाली बात मुझे बताने के लिये आपका धन्यवाद एवं मेरी तरफ़ से आपको ईद की भी हार्दिक बधाई। [[सदस्य:Innocentbunny|Innocentbunny]] ([[सदस्य वार्ता:Innocentbunny|वार्ता]]) 13:36, 18 जुलाई 2015 (UTC)