"किरण नगरकर": अवतरणों में अंतर

मराठी और अँग्रेज़ी भाषाके आधुनिक साहित्यकार, नाटककार, पटकथा लेखक, तथा फिल्म एवं नाटक समीक्षक
नये पृष्ट की रचना. यह लेखक उल्लेखनीय हैं और इन पर अँग्रेज़ी और मराठी विकिपीडिया में लेख हैं
(कोई अंतर नहीं)

07:27, 2 सितंबर 2015 का अवतरण

किरण नगरकर (जन्म १९४२, मुंबई) मराठी और अँग्रेज़ी भाषाओं में लिखने वाले आधुनिक सहित्यकार, नाटककार, पटकथा लेखक, तथा फिल्म एवं नाटक समीक्षक हैं। नागरकर द्वारा रची हुई कृतियों में प्रमुख हैं: 'सात सक्कम त्रचालीस' (१९७४), 'रावण एंड एडी' (१९९४), और महाकव्यात्मक उपन्यास 'ककल्ड' (१९९७) जिसके लिए उन्हें सन् २००१ में अँग्रेज़ी में साहित्य अकॅडमी पुरस्कार प्राप्त हुआ।