"मीणा भौगोलिक क्षेत्र": अवतरणों में अंतर

नया पृष्ठ: मीणा अथवा मीना मुख्यतया भारत के राजस्थान व मध्य प्रदेश राज्यों...
(कोई अंतर नहीं)

21:28, 11 अक्टूबर 2015 का अवतरण

मीणा अथवा मीना मुख्यतया भारत के राजस्थान व मध्य प्रदेश राज्यों में निवास करने वाली एक जनजाति है। इन्हे वैदिक युग के मत्स्य गणराज्य के मत्स्य जन जाति का वंशज कहा जाता है, जो कि छठी शताब्दी बी॰सी॰ मे पल्लवित हुये। मीणा जनजाति का भौगोलिक क्षेत्र पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश को माना जाता हैं। राजस्थान के पूर्वी जिले जिनमे दौसा , सवाई माधोपुर ,टोंक ,करौली ,बूंदी , कोटा,अलवर , भरतपुर ,जयपुर,झुंझुनू , धौलपुर शामिल हैं ,मीणा बाहुल्य वाले क्षेत्र माने जाते हैं।