"वार्ता:मीणा भौगोलिक क्षेत्र": अवतरणों में अंतर

नया पृष्ठ: मीणा जनजाति जिस क्षेत्र में आज निवास कर रही हैं, दो हजार साल पुरा...
(कोई अंतर नहीं)

21:35, 11 अक्टूबर 2015 का अवतरण

मीणा जनजाति जिस क्षेत्र में आज निवास कर रही हैं, दो हजार साल पुराने जनपदकाल में भी वे यही रहते थे। जो हमें यह सोचने को मजबूर करता हैं की किस प्रकार उन्होंने भौगोलिक दशाओ के साथ अनुकूलन स्थापित किया। और उसी क्षेत्र की मौशम की स्थिति को समझकर अपने उपयोग के लायक बनाया। शायद अपने प्रेक्षणों और अनुभवों का प्रयोग उन्होंने अपनी दैनिक जीवन में किया होगा। तभी तो परम्परागत तकनिकी आदि के प्रयोग को खेती बाड़ी में वे आनुवांशिक रूप से निरंतरता प्रदान कर सके।

पृष्ठ "मीणा भौगोलिक क्षेत्र" पर वापस जाएँ।