"सदस्य:Sengupta Pinku Pallavi/प्रयोगपृष्ठ": अवतरणों में अंतर

नया पृष्ठ: मेरा नाम पल्लवी सेङुप्ता है| मैं अठारह बरस की हूँ | मेरा जन्म बारह...
(कोई अंतर नहीं)

14:31, 18 नवम्बर 2015 का अवतरण

मेरा नाम पल्लवी सेङुप्ता है| मैं अठारह बरस की हूँ | मेरा जन्म बारह दिसंबर १९९६ को कोलकता में हुआ | मैं चार साल की उम्र से बेंगलूरु में रह रही हूँ | मैं क्रैस्ट विश्वविद्यालय में पढती हूँ | मैं अपनी माँ-बाप की इकलौती बेटी हूँ | हमारे साथ मेरे नानाजी भी रहते हैं | मेरी नानीजी को स्वर्गवास हुए दस महीने हो चुके हैं | मुझे उनकी बहुत याद आती है | वे मुझसे बहुत प्यार करती थीं | मैं दसवी कक्षा तक सेंट थोमस पब्लिक स्कूल में पढी और ग्यारह और बारह श्रेणी कोलकता के दिल्ली पब्लिक स्कूल न्युटौन से की | मेरी नानीजी की तबीयत के कारण हमें दो साल कोलकता जाना पङा | अभी मैं जैव प्रौद्योगिकी लेकर पढ रही हूँ | उसके साथ रसायन विज्ञान और वनस्पति विज्ञान भी पढना पङता है | मैं पढाई के साथ-साथ पियनो बजाना भी सीखती हूँ | मेरे पिताजी मिस्टर पराग सेङुप्ता इन्फोसिस में काम करते हैं और मेरी माताजी श्रीमती सञुक्ता सेङुप्ता ग्र्हकारिणी हैं | मैं बेंगलूरु में इंदिरानगर के निवासी हूँ |

मुझे किताबों का बहुत शौक है, खास करके रहस्य एवं कल्पना वाली किताबें | इसके साथ-साथ मुझे गाने सुनना और चित्र् खींचना भी अच्छा लगता है | मुझे कपडे और गहनों का भी बहुत शौक है| बचपन में गुडियों का शौक था | मैं उतना खाने का शौकीन नहीं हूँ लेकिन मुझे रसगुल्ले, अंडे, चिकन, पास्ता एवं चाउ मिन का नाम सुनते ही मुँह में पानी भर आता है | मेरा प्रेरणास्रोत मेरे पिताजी हैं क्योंकि उन्होनें जीवन में बहुत कुछ झेले हैं लेकिन कभी भी किसी भी विपत्ति के हार नहीं माना हैं |