"सदस्य:Sengupta Pinku Pallavi/प्रयोगपृष्ठ": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 3:
मुझे किताबों का बहुत शौक है, खास करके रहस्य एवं कल्पना वाली किताबें | इसके साथ-साथ मुझे गाने सुनना और चित्र् खींचना भी अच्छा लगता है | मुझे कपडे और गहनों का भी बहुत शौक है| बचपन में गुडियों का शौक था | मैं उतना खाने का शौकीन नहीं हूँ लेकिन मुझे रसगुल्ले, अंडे, चिकन, पास्ता एवं चाउ मिन का नाम सुनते ही मुँह में पानी भर आता है | मेरा प्रेरणास्रोत मेरे पिताजी हैं क्योंकि उन्होनें जीवन में बहुत कुछ झेले हैं लेकिन कभी भी किसी भी विपत्ति के आगे हार नहीं माना हैं | उनका कहना हैं कि भाग्य हमेशा बहादुर का साथ देता है | मेरी माँ भी मुझे बहुत प्रोत्साहित करती हैं | मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे ऐसे माता-पिता मिले हैं | मुझे बचपन से ही विज्ञान बहुत अच्छी लगती थी और जीव विज्ञान तो मेरा प्रियतम जैसा है | मुझे नव्वे कक्षा में शहर के रसायन विज्ञान की प्रतियोगिता जीतने के कारण सोने का पदक मिला था और हर साल स्कूल के वर्तनी प्रतियोगिता में पुरस्कार लाती थी |
 
मेरा सपना है कि मैं आनुवंशिकी लेकर अनुसंधान करू | इस सपने को सच करने के लिये मैं पूरी मेहनत कर रही हूँ | मुझे पता है कि मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है | मेरी एक अच्छा गुण है कि मैं मानसिक रूप से बहुत मज़बूत हूँ क्योंकि जब मेरी अत्यंत प्रिय नानी गुज़र गई थी, तब मेरी बारह श्रेणी की बोर्ड परीक्षा चल रही थी | अगर मैं मज़बूत नहीं होती तो मुझे नहीं लगता है कि मैं तब पढ पाती | मेरा एक बुरा स्वभाव है कि मैं बहुत धीरे खाती हूँ | अगर मेरी पसंद का खाना हो तो जल्दी खत्म हो जाता हैं |