No edit summary
No edit summary
पंक्ति 1:
मेरा नाम श्रेयस है। मेरा जन्म जुन २५, १९९७ मे हुआ था। मेरा जन्म बेङलूरू के मनिपाल हस्पिताल मे हुआ था। मेरा जन्म एक हिन्दु परिवार में हुआ था। मेरी माथा का नाम हैं लक्ष्मि। मेरा पिता का नाम हैं एम एम भाट। मेरा शिक्शाशिक्षा बेङलूरू के रौयल कौन्कर्ड स्कूल मेमें हुआ था।
अब मेंमैं क्रैसट महाविध्यालय का छात्रा हूँ। जब से मेमैं एक छोटा बच्चा था तब से मैमैं चाहता था की मैमैं अपने ज़िन्दगी में कुछ विशाल काम करू। येह लक्ष्य अब भी हैं।
मुझे पशु और पक्षैयों बाहुत पसन्द हैं। मैं उनको और उन्कि प्रकृति को रक्षा करने के लिये बहुत काम करता। अप्ने घर के आस पास मैने,
अपने घर के आस पास, मैने जितना हो सके उतना पेड-पौधों को उघाया हैं ताकी आस पास के पक्षियों को कोइ समस्या नही हो। जब मे क्क्षा ७ में था तब मैने एक घायल भाज को दो हफ्तों के लिये देखबाल किया। जब वो उड सक्ता था तब मुझे बहुत आनंद मिला। उस खुशी को मैं फिर से महसूस करना छाहता था। इसी कारण, तब से मैं पशु-पक्षियों कि रक्षा के लिये बहुत काम कर रहा हुँ। मेरे कुत्त्ता भी करीदा नहि गया था बल्कि समस्या से उस्की रक्षा कियकिया गया था। में चाहता हूँ की ज़िंदगी में, मैं इन पशु-पक्षियों कि सेवक और रक्षा के लिये काम करू।
पक्षियों कि सेवा के अलावा मुझे संगीत बहुत पसंद हैं। मेरा आशा हैं कि एक दिन में अपना ही एल्बम बनाऊँ।
मेरा प्रियत्तम क्रीड 'होकी' हैं। मेरा आशा हैं कि 'होकी' भारथ में 'क्रिकेट' जैसा मशूर बने।