"मेलबॉर्न चिड़ियाघर": अवतरणों में अंतर

मेलबोर्न
नया पृष्ठ: १८६२ में स्थापित यह मेलबर्न चिड़ियाघर चिड़ियाघर ऑस्ट्रेलिया का ...
(कोई अंतर नहीं)

12:59, 27 जनवरी 2009 का अवतरण

१८६२ में स्थापित यह मेलबर्न चिड़ियाघर चिड़ियाघर ऑस्ट्रेलिया का सबसे पुराना चिड़ियाघर है। यहाँ ऑस्ट्रेलिया और विश्‍व के अन्य भागों से लाए गए जन्तुओं की ३५० से ज्यादा प्रजातियाँ देखी जा सकती हैं। शहर के पास होने के कारण यहाँ पर आसानी से पहुँचा जा सकता है। यहां पर तितलीघर और रप्टाइल हाउस भी है। बुशलैंड एग्जिबिट जाकर ऑस्ट्रेलिया के वन्यजीवन की जानकारी ली जा सकती है। मेलबॉर्न का क्रिकेट स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जिसमें कोई एक लाख दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है।