"मध्यकालीन केरल": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 26:
==वेणाद वंश अस्त==
उमयम्मा रानी के बाद शासन करनेवाले राजा थे रवि वर्मा (1684 - 1718), आदित्य वर्मा (1718 - 1721) और राम वर्मा (1721 - 1729) । मधुरा के नायक्कर वंश के राजाओं के आक्रमण से वेणाड शिथिल हो गया । 1697 में मधुरा सैनिकों ने वेणाड को बुरी तरह हराया । उसने वेणाड पर कई बन्धन डाले, कई नियम थोप दिये । नान्चिनाड के कृषकों को इसका दुष्परिणाम भुगतना पडा । कर वसूल करनेवाले अधिकारियों ने भूमिहीन कृषकों का खून ही चूस लिया । रामवर्मा के शासन काल में अधिकारी और भूमिहीन कृषकों के बीच अनेक झगड़े हुए । एट्टरयोगम और एट्टुवीट्टिल पिळ्ळै दोनों राजा के विरुद्ध खडे हो गये । अपने अधिकार को बनाये रखने के लिए राजा ने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी (1723) तथा मधुरा के नायक्करों (1726) के साथ समझौता कर लिया । ये घटनाएँ मार्ताण्ड वर्मा द्वारा अधिकार ग्रहण करने तथा तिरुवितांकूर के बनने का कारण बनीं ।
 
==कोज़ीकोड राज्य==
[[कोजीकोड]] या कोष़िक्कोड' मध्यकालीन केरल के बडे प्रांतों में से एक था । कोष़िक्कोड के राजा सामूतिरि नाम से जाने जाते थे । सन् 1498 में पुर्तगाली नाविक वास्को द गामा कोष़िक्कोड़ के पास काप्पाड में जहाज़ से उतरा । यही काल था जब सामूतिरि का शासन था । इस घटना से भारत में दीर्घकालीन यूरोपीय शासन का श्रीगणेश हुआ । केरलीय संस्कृति को कोष़िक्कोड और सामूतिरि की महत्वपूर्ण देन है ।
 
ईसा की तेरहवीं शताब्दी से ही कोष़िक्कोड शक्तिशाली राज्य के रूप में विकसित हुआ । कुलशेखर साम्राज्य काल में कोष़िक्कोड और उसके आस पास का स्थान पोलनाड का भूभाग था, जिस पर पोरलातिरियों का शासन चल रहा था । उस काल में मलप्पुरम जिले के नेटियिरुप्पु के एराडियों ने समुद्र व्यापार पर कब्ज़ा करने के लिए पोरलातिरियों के साथ कई बार लडाईयाँ लडीं । एराडियों ने पोलनाड पर अधिकार जमाकर नेटियिरुप्प छोड़कर कोष़िक्कोड को अपना केन्द्र बनाया । नेटियिरुप्पु से कोष़िक्कोड के इस सम्बंध का परिणाम था कि कोष़िक्कोड राजवंश को नेटियिरुप्प स्वरूपम नाम मिला । 14 वीं शताब्दी तक कोष़िक्कोड मज़बूत राज्य बन चुका था ।
 
कोष़िक्कोड बन्दरगाह के विकास से सामूतिरियों के शासन को बल दिया । कोष़िक्कोड से विदेशों में मसाले व कपडे का निर्यात होता था । विदेशी जहाज़ निर्बाध रूप से कोष़िक्कोड आते जाते थे । अरब व चीनी लोग ही वैदेशिक व्यापारियों में प्रमुख थे । व्यापारों का एकाधिकार अरबों को प्राप्त था । इन व्यापारिक संबन्धों ने कोष़िक्कोड को आर्थिक व सैनिक क्षेत्र में उन्नत बनाया ।
 
== मामान्कम ==