"आगम (जैन)": अवतरणों में अंतर

छो सही
चित्र
पंक्ति 1:
[[File:Jinvani.jpg|thumb|जिनवाणी (श्रुत ज्ञान)]]
'''आगम''' शब्द का प्रयोग [[जैन धर्म]] के मूल ग्रंथों के लिए किया जाता है। [[केवल ज्ञान]], मनपर्यव ज्ञानी, अवधि ज्ञानी, चतुर्दशपूर्व के धारक तथा दशपूर्व के धारक मुनियों को आगम कहा जाता है। कहीं कहीं नवपूर्व के धारक को भी आगम माना गया है। उपचार से इनके वचनों को भी आगम कहा गया है। जब तक आगम बिहारी मुनि विद्यमान थे, तब तक इनका इतना महत्व नहीं था, क्योंकि तब तक मुनियों के आचार व्यवहार का निर्देशन आगम मुनियों द्वारा मिलता था। जब आगम मुनि नहीं रहे, तब उनके द्वारा रचित आगम ही साधना के आधार माने गए और उनमें निर्दिष्ट निर्देशन के अनुसार ही जैन मुनि अपनी साधना करते हैं।