"बिनाका गीत माला": अवतरणों में अंतर

नया पृष्ठ: '''बिनाका गीतमाला''' भारतीय फिल्मी संगीत का सबसे पहला काउंट डाउन (count d...
 
पंक्ति 2:
 
==आरम्भ==
बिनाका गीतमाला का पहला कार्यक्रम सन् 1952 के अंतिम सप्ताह में प्रसारित हुआ था| महल, नागिन, उड़न खटोला जैसे फिल्मों, जिनकी आत्माओं में केवल मधुर संगीत बसता था, का जमाना था वो| मधुर गीतों के साथ उद्घोषक [[अमीन सयानी]] के विशेष अंदाज ने मोह लिया श्रोताओं को और अपने पहले ही प्रसारण से बिनाका गीतमाला सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रम बन गया रेडियो का| सन् 1952-53 तक केवल 7 गाने प्रसारित किये जाते थे इस कार्यक्रम में और गीतों को लोकप्रियता का दर्जा भी नहीं दिया जाता था| सन् 1954 से बिनाका गीतमाला काउंट डाउन (count down) कार्यक्रम बन गया और गानों को रेटिंग दिया जाने लगा| उस सन् के पहले कार्यक्रम में [[तलत महमूद]] का गाया गीत ‘जायें तो जायें कहाँ…..’ शीर्ष गीत (topper) था|
 
==लोकप्रियता आधार==