'''अंकगणित''' ([[:en:Arithmetic]]) [[गणित]] की तीन बड़ी शाखाओं में से एक है । इसमें धनात्मक, एवं ऋणात्मक किंतु यथार्थ संख्याओं की गणना होती है, ख़ास तौर पर जोड़ना, घटाना, गुणा और भाग करना । ये गणित की पहली और आधारभूत शाखा है । स्कूल में बच्चे सबसे पहले इसे ही सीखते हैं ।