"पवहारी बाबा": अवतरणों में अंतर

{{स्रोतहीन}} जोड़े (TW)
पंक्ति 1:
{{स्रोतहीन|date=नवम्बर 2015}}
== पवहारी बाबा ==
पवहारी बाबा उन्नीसवीं शताब्दी के एक भारतीय तपस्वी और संत थे। [2] [3] उनका जन्म वाराणसी के निकट एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। बचपन में वह गाजीपुर के समीप अपने चाचा के घर विद्याध्ययन के लिए आ गए थे. अपनी पढ़ाई समाप्त करने के बाद उन्होंने भारतीय तीर्थस्थलों और स्थानों की यात्रा की। काठियावाड़ के गिरनार पर्वत में वे योग के रहस्यों से दीक्षित हुए। [4]
 
तीऱथ भ्रमण के पश्चात वे वापस गाजीपुर लौट आये, और वहां उन्होंने ध्यान और योग का अभ्यास करने के लिए अपने घर में एक भूमिगत आश्रम का निर्माण किया। [4] [2] वे अपनी विनयशीलता और कल्याण की भावना के लिए विख्यात थे। एक रात एक चोर उनके आश्रम में प्रवेश किया। जैसे ही पवहारी बाबा नींद से जागे, चोर सामान छोड़ कर भाग खड़ा हुआ. बाबा ने चोर का पीछा किया और उसे उन्होंने सारी चुराई सामान देने की कोशिश । इस घटना का चोर के ऊपर बड़ा असर पड़ा और बाद में एक साधु और बाबा का अनुयायी बन गया।
पंक्ति 21:
 
=== देह-त्याग ===
 
=== सन्दर्भ ===
१,२,३,४,५,६ Swami Vivekananda. "Sketch of the life of Pavhari Baba". Complete Works of Swami Vivekananda. RamakrishnaVivekananda.