"पवहारी बाबा": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 19:
 
=== स्वामी विवेकानंद की भेंट ===
अपने गुरु श्री रामकृष्ण के मरणोपरांत अनेक संघर्षों से गुजरते हुए स्वामी विवेकान्द पवहारी बाबा का दर्शन अपने एक मित्र के कहने पर ग़ाज़ीपुर आये. 2 उनके मिलन का समय इस लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी के बाद वह पार्लियामेंट ऑफ़ वर्ल्ड रिलीजन्स के लिए अमेरिका आने वाले थे. कई दिनों की प्रतीक्षा के उपरांत अंततः उन्होंने बाबा का दर्शन किया.2,3 स्वामी विवेकान्द पवहारी बाबा को अपना गुरु भी बनाना चाहते थे. 2 स्वामी ने बाबा से अनेक प्रश्न पूछे और उनके उत्तरों से उन्हें अत्यंत संतोष और आनंद मिला. ऐसा लगता है कि स्वामी विवेकानन्द की अगाध श्रद्धा और प्रेम थी बाबा पर. बाबा कभी उपदेश नहीं देते थे क्योंकि यह काम उन्हें ऐसा लगता था मानो वे दूसरों से उंचे हों, पर कभी यदि ह्रदय का स्रोत खुल गया तो उनके अनंत ज्ञान की धरा बह निकल पड़ती थी. 1,2,3
 
=== देह-त्याग ===