"कुतुब-उद-दीन ऐबक": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 17:
 
उसकी मृत्यु के बाद [[आरामशाह]] गद्दी पर बैठा पर ज्यादे दिन टिक नहीं पाया। तब [[इल्तुतमिश]]
 
==== इन्साफ ====
वो शिकार खेल रहा था, तीर चलाया और जब शिकार के नज़दीक गया तो देखा कि एक किशोर उसके तीर से घायल गिरा पड़ा है.
 
कुछ ही पल में उस घायल किशोर की मौत हो जाती है. पता करने पर मालूम हुआ कि वह पास के ही एक गाँव में रहनेवाली वृद्धा का एकमात्र सहारा था और जंगल से लकड़ियाँ चुन कर बेचता और जो मिलता उसी से अपना और अपनी माँ का पेट भरता था.
कुतुबुद्दीन उसकी माँ के पास गया, बताया कि उसके तीर से गलती से उसके बेटे की मौत हो गयी है.
माँ रोते रोते बेहोश हो गयी.
फिर कुतुबुद्दीन ने खुद को क़ाज़ी के हवाले किया और अपना ज़ुर्म बताते हुए अपने खिलाफ मुकद्दमा चलाने की अर्ज़ी दी.
क़ाज़ी ने मुकदमा शुरू किया . मृतक की बूढ़ी माँ को अदालत में बुलाया और कहा कि तुम जो सज़ा कहोगी वही सज़ा इस मुज़रिम को दी जायेगी.
 
 
वृद्धा ने कहा कि ऐसा बादशाह फिर कहाँ मिलेगा जो अपनी ही सल्तनत में अपने खिलाफ ही मुकदमा चलवाए और उस गलती के लिए जो उसने जानबूझ कर नहीं की .
 
 
आज से कुतुबुद्दीन ही मेरा बेटा है . मैं इसे माफी देती हूँ.
क़ाज़ी ने कुतुबुद्दीन को बरी किया और कहा – ” अगर तुमने अदालत में ज़रा भी अपनी बादशाहत दिखाई होती तो मैं तुम्हें उस बुढ़िया के हवाले न करके खुद ही सख्त सज़ा देता .”
 
इस पर कुतुबुद्दीन ने अपनी कमर से खंज़र निकाल कर क़ाज़ी को दिखाते हुए कहा –
” अगर तुमने मुझसे मुज़रिम की तरह व्यवहार न करके ज़रा भी मेरी बादशाहत का ख़याल किया होता तो मैं तुम्हें इसी खंज़र से मौत के घाट उतार देता.”
 
 
ये है असल बादशाहत और ये है असल इन्साफ
 
== इन्हें भी देखें ==