"सरफ़रोश (1999 फ़िल्म)": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 17:
}}
'''सरफ़रोश''' 1999 में बनी निर्देशक-निर्माता एवं लेखक [[जाॅन मैथ्यू मैथन]] की एक्शन-थ्रिलर आधारित [[हिन्दी भाषा]] की फिल्म है। फिल्म में [[नसीरुद्दीन शाह]], [[आमिर खान]] एवं [[सोनाली बेंद्रे]] मुख्य भूमिका में है। फिल्म की पटकथा एवं विषय-वस्तु के निर्माण के लिए निर्देशक मैथ्यू वर्ष 1992 से ही गहन शोध में कार्यरत रहे फिर सात वर्ष बाद सन् 1999 में फिल्म तब रिलीज हुई जब भारत-पाकिस्तान के मध्य [[कारगिल युद्ध]] का संघर्ष चल रहा था। और फिल्म का विषय भी एक बहादुर भारतीय पुलिस अफसर और सीमा-घुसपैठ के गुप्त अभियान पर केंद्रित है। फिल्म की सकारात्मक समीक्षा के साथ व्यावसायिक रूप से भी काफी सफल रही। फिल्म का दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी पुनर्निर्माण हुआ जिनमें से कन्नड़ संस्करण में सत्यमेव जयते अभिनीत देवाराज तथा तेलुगु संस्करण में अस्त्रम (2006) अभिनीत विष्णु मंचु एवं [[अनुष्का शेट्टी]] प्रमुख है।
== संक्षेपकथानक ==
फिल्म के पहले दृश्य में भारत में गुपचूप तरीके से अवैध हथियारों की तस्करी से शुरू होती हैं । भारतीय सीमांत प्रदेश राजस्थान से यह हथियारों का जखीरा कई दलालों के सहयोग से गुजरता है । चंद्रपुर के बाला ठाकुर इन्हीं सारे हथियार को दक्षिणवर्ती जंगलो में बसे डकैत वीरन तक पहुँचाता हैं । जिसे वीरन बाद में अपने हथियारबंद दल साथ एक शादी की आरक्षित बस पर हमला करता है जिनमें सभी बारातियों को उतारकर बड़ी निर्दयता से बच्चों एवं औरतों की हत्या करते हैं । सरकार एक स्पेशल एक्शन टीम का गठन कर घटना से जुड़े सूत्रों की जांच के लिए मुंबई रवाना करती है । टीम घटना के तार जोड़ते हुए बाला ठाकुर तक पहुँचती, वो गिरफ्तारी से पहले ही फरार हो जाता है ।
 
इस दरम्यान एसीपी अजय सिंह राठौड़ मुंबई में आयोजित मशहूर गजल गायक गुलफ़ाम हुसैन के कंसर्ट पर शिरकत करते हुए अपनी काॅलेज सहपाठिका, सीमा से भी मिलता है, जिसे तब प्रस्ताव करने का साहस नहीं कर पाता । लेकिन दुबारा मुलाकात की खुशी के एहसास में समझ जाते हैं कि दोनों एक-दूसरे को चाहते हैं । वहीं गुलफ़ाम अपना परिचय अपने जन्मस्थान भारत से करता है जो विभाजन के बाद कमउम्र में परिवार समेत पाकिस्तान को चले गए । इस गमगीन अतीत के बावजूद उन्हें खुशी हैं कि भारत सरकार उन्हें बाइज्ज़त आयोजन करने को न्यौता देती है । गुलफ़ाम को अजय की उनकी गजलों के प्रति बचपन की दिवानगी काफी प्रभावित करती है । उम्र में बराबरी ना होने पर भी दोनों अच्छे दोस्त बनते हैं ।
 
== चरित्र ==