No edit summary
No edit summary
पंक्ति 6:
| short quote = अच्छे वक्त की आशा करो और बुरे वक्त के लिये तैयार रहो |
 
| about me =मेरा जन्म बारह दिसंबर १९९६ को कोलकता में हुआ| बचपन में गुडियों का शौक था | मैं उतना खाने का शौकीन नहीं हूँ लेकिन मुझे रसगुल्ले, अंडे, चिकन, पास्ता एवं चाउ मिन का नाम सुनते ही मुँह में पानी भर आता है | मेरा प्रेरणास्रोत मेरे पिताजी हैं क्योंकि उन्होनें जीवन में बहुत कुछ झेले हैं लेकिन कभी भी किसी भी विपत्ति के आगे हार नहीं माना हैं | उनका कहना हैं कि भाग्य हमेशा बहादुर का साथ देता है | मेरी माँ भी मुझे बहुत प्रोत्साहित करती हैं | मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे ऐसे माता-पिता मिले हैं | मुझे बचपन से ही विज्ञान बहुत अच्छी लगती थी और जीव विज्ञान तो मेरा प्रियतम जैसा है | मुझे नव्वे कक्षा में शहर के रसायन विज्ञान की प्रतियोगिता जीतने के कारण सोने का पदक मिला था और हर साल स्कूल के वर्तनी प्रतियोगिता में पुरस्कार लाती थी | मुझे किताबें पढने का और गाने सुनने का बहुत शौक है | मुझे कपडे और गहनों का भी बहुत शौक है | मेरी मातृभाषा बंगाली है| वह बहुत ही मीठी भाषा है | मैं पढाई के साथ-साथ पियनो बजाना भी सीखती हूँ | मैं दसवी कक्षा तक सेंट थोमस पब्लिक स्कूल में पढी और ग्यारह और बारह श्रेणी कोलकता के दिल्ली पब्लिक स्कूल न्युटौन से की | मुझे नई भाषाएँ सीखना भी बहुत अच्छी लगती है | कुछ ही दिनों से मैं फ्रेन्च सीख रही हूँ | फ्रेन्च बहुत ही सुन्दर एवं सुरेली भाषा है | सुनने में बहुत अच्छा लगता है | अंग्रेज़ी से बहुत मिलता है, इसलिए सीखना बहुत आसान है |
मेरे यह मानना है कि अगर कोई काम एक युवक कर सकता है तो फिर एक युवती क्यों नहीं ? मेरा यह मानना है कि शादी के पहले हर एक युवती को खुद कमाना चाहिए और अपने पैरों पर खडे होना चाहिए | मुझे अपना कालेज बहुत अच्छा लग रहा है और मैं भगवान से यही प्रार्थना करती हूँ कि मेरे कालेज जीवन बहुत सुखी रहे और मैँ अपना सपना सच कर सकूँ और अपने माता-पिता का सिर ऊँचा कर सकूँ| मेरा मानना है कि मज़ा करने के लिये या अपने दुखों को भुलाने के लिये नशे का प्रयोग नहीं करना चाहिए |