"द डार्क नाईट राइसेस": अवतरणों में अंतर

छोNo edit summary
पंक्ति 28:
 
== संक्षेप ==
फ़िल्म की कहानी क्रिस्टोफर नोलान की गत दूसरी फ़िल्म के मुताबिक 8 साल आगे की घटना को बढ़ाती है। दिवंगत डिस्ट्रिक अटाॅर्नी, हार्वी डेन्ट को बतौर श्रद्धांजलि स्वरूप डेन्ट एक्ट के तहत गाॅथम पुलिस डिपार्टमेंट को संगठित अपराधों का समूल उन्मूलन के लिए पूर्णतः अधिकार सौंपी जाती है। वहीं पुलिस कमिश्नर जेम्स गाॅर्डन (गैरी ऑल्डमैन) को डेन्ट के अपराध पर तथाकथित आदर्शों का पहलू कायम रखने पर अब शर्मिनदगी महसूस होती है। वह बतौर इस्तीफे के साथ सच कबूलने की भी कोशिश करते हैं, लेकिन मौजुदा हालातों के मद्देनजर ऐसा करने से यह फैसला टाल देते हैं।
''[[द डार्क नाईट]]'' के आठ वर्ष पश्च्यात गौथम शहर में शांति का माहोल है। डेंट अधिनियम के तहत मिले अधिकारों से - जो मृत हार्वी डेंट से प्रभावित हो कर बनाए गए थे - गौथम शहर पुलिस डिपार्टमेंट ने लगभग शहर के सभी बड़े जुर्म खतम कर दिए है। [[बैटमैन]] गायब हो चूका है और ब्रुस वेन शहर से दूर ही रहना पसंद करता है। पुलिस कमिश्नर जेम्स गोर्डन डेंट के गुनाहों पर पर्दा डालने के कारण स्वयं को दोषी मानता है और एक भाषण में सच्चाई को काबुल कर अपना इस्तीफ़ा देने की तयारी करता है, परन्तु यह जानकर की शहर सच्चाई सुनने के लिए तैयार नहीं है, वह भाषण रोक देता है। गायब हुए एक नेता को ढूंढते वक्त गोर्डन को बेन बंदी बना लेता है। भाग निकलने के सफल प्रयास के दौरान गोर्डन को गोली लग जाती है और उसे अफसर जॉन ब्लेक बचा लेता है। इलाज के दौरान गोर्डन ब्लेक को डिटेक्टिव का ओहदा प्रदान करता है ताकि ब्लेक सीधा उससे संपर्क में रह सके।
उधर तमाम गतिविधियों को दरकिनार कर ब्रुस वेयन (क्रिश्चियन बेल) भी रैचेल डाॅव्स (मैगी गिलेनहाॅल) की मौत से लगभग टुट जाते हैं। और बैटमैन के रूप में स्वंय की जरूरत महसूस न होने पर वह भी गायब रहता हैं। लेकिन इसी दरम्यान सेलिना काईल (एना हैथवे) जो बिल्ली समान चालाक चोर हैं, वह ब्रुस के घर उसके फिंगरप्रिंट्स चुराने बाद कांग्रेसमैन (सभासदस्य) बायरन गिली (ब्रेट) को अगवा कर लेती हैं। फिर उसी फिंगरप्रिंट को फिलीप स्ट्राइवर (बर्न गाॅरमैन) के हाथों सौदेबाजी करती है, जोकि ब्रुस के प्रतिद्वंद्वी जाॅन डैगेट (बेन मेण्डेलसन) का असिस्टेंट है। इसके बदले में उसे उसके आपराधिक रिकॉर्डों के मिटाने की उम्मीद रहती है, लेकिन इससे पहले स्ट्राइवर इस बात पर मुकरते हुए सेलिना को जान से मारने का धोखा देता, वह गिली की फोन के जरिए पुलिस को उसकी लोकेशन के बारे में अलर्ट कर देती है। गाॅर्डन अपने पुलिस बल के साथ मंत्री गिली को ढुंढ़ लेती है और फिर गलियों से भागते स्ट्राइवर के आदमियों का पीछा करते हुए वे गटर में घुस जाते है, तो सेलिना भी दूसरी ओर फरार हो जाती है।
 
वेन इंटरप्राइज़ेज का दिवाला निकलने की स्थिति उत्पन्न हो गई है जब ब्रुस ने बोर्ड की सदस्य मिरांडा टेट के साफ़ उर्जा प्रकल्प में पैसे लगाने का निर्णय किया, जिसके तहत फ्यूज़न उर्जा को उत्पन करने का प्रयास किया जाना था और बाद में उसे यह जान कर बंद कर दिया की उसका उपयोग एक परमाणु हथियार के रूप में भी किया जा सकता है। ब्लेक -जिसे बैटमैन की असलियत पता चल चुकी है- और गोर्डन बैटमैन को वापस आने का आग्रह करते है परन्तु अल्फ्रेड पेनिवर्थ उसे ऐसा न करने की सलाह के बाद अपना इस्तीफ़ा दे देता है। बेन स्टॉक एक्स्चेंग पर हमला कर ब्रुस का दिवाला निकाल देता है, जिसे ब्रुस की उँगलियों के निशाँ बिल्ली के रूप में चोरी करने वाली सेलिना कायले चुरा कर देती है। स्टॉक एक्सचेंज के हमले की खबर ब्रुस टीवी पर देख लेता है और पुनः बैटमैन के रूप में बेन को रोकने वापस आ जाता है।
 
== कलाकार ==