"द डार्क नाईट राइसेस": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 35:
उधर कैटवुमैन भी बैटमैन को बेन के अड्डे तक पहुंचाने मान जाती है पर जल्द ही वह बेन के जाल में फंस जाता है। बेन उसे रा'श अल गुल (लियाम निसन) द्वारा गाॅथम को तबाह करने की अधूरी ख्वाहिश को पूरा करने के बारे में बताता है, जिसे अब वह "लीग ऑफ शैडो" के दल के साथ इसे अंजाम देगा। फिर दोनों में आपसी भिंड़त मचती है, जिसपर बेन उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ डालता है, फिर वह उसे एक सुदूर कैदखाने ले चलता है, जहां किसी भी बंदी के लिए फरार होने की उम्मीद नामुमकिन लगती है। वहीं पर ब्रुस को अन्य कैदी के जरिए रा'श अल गुल के बच्चे की कहानी का पता चलता है, जिसे यहीं के कैदी ने उसके फरार होने तक उसकी देखभाल की—जिसके अलावा और कोई वहां से निकलने में कामयाब नहीं हुआ। ब्रुस उसी बच्चे को बेन मान लेता है।
 
उधर बेन अपनी योजनानुरूप गाॅथम पुलिस को अंडरग्राउंड भेज, सभी रास्ते को बंदकर उन्हें फांस लेता है, और मेयर एंथोनी गार्सिया (नेस्टर कार्बाॅनेल) की हत्या कर देता है। और फिर रूसी न्युक्लियर फिजिस्ट, डाॅक्टर लियोनिड पावेल (एलाॅन एबुटबुल), जिसे छह महीने पहले उज़्बेकिस्तान से अपहरण कर लिया गया था, अब उसे जबरन रियेक्टर को एक नाभिकीय बाॅम्ब बनाने का जिम्मा देता है। बेन उसी बाॅम्ब का इस्तेमाल शहर को बंधक बनाकर, गाॅथम का दुनिया से संपर्क काट देता है। फिर गाॅर्डन के जब्त किए गए उस स्पीच के जरिए बेन, डेन्ट के अपराधों का खुलासा करता है और ब्लैकगेट पेनीटेंटियरी (कोपगृह) से सभी कैदियों को रिहा कर, शहर में अराजकता ला देता है। सभी धनवान और संपन्न लोगों को उनकी संपत्ति से बेदखल कर दिया जाता है, उनके ही घरों से बाहर निकाला जाता है, और फिर डाॅक्टर जाॅनाथन क्रैन(सिलैन मर्फी) की न्यायाध्यक्षिता में पेशी के बहाने सबको मौत की सजा सुनाता है।
 
वहीं ब्रुस इन महीनों दरम्यान स्वस्थ होने और खुद को पूनर्प्रशिक्षिण में वक्त लगाता है, और आखिरकार उस असंभव से प्रतीत कैद से निकल जाता है। फिर गाॅथम लौटकर बारी-बारी से सेलिना, ब्लेक, टेट, गाॅर्डन और ल्युसियस फाॅक्स (माॅर्गन फ्रीमैन) बाॅम्ब को निष्क्रिय करने की रणनीति बनाते हैं। इसके बाद सेलिना के हाथों "बैटपाॅड" सौंपकर, उसे लोगों को बाहर निकालने औल अपनी जान बचाने का जिम्मा देता है। सेलिना उसे साथ चलने का न्यौता देकर गाॅथम को अपने हाल पर छोड़ने को कहती है, पर वह ऐसा करने से इंकार कर देता है। इधर पुलिस बल और बेन के आदमियों के बीच घमासान लड़ाई होती है, पर बैटमैन किसी तरह बेन पर हावी हो जाता है। वह बेन से बाॅम्ब के ट्रिगर के बारे में पुछता है, पर तब मिरांडा दोनों के बीच दखलांदजी कर बैटमैन की पसलियों में खंजर घोंप देती है। और बताती है कि उसका असल नाम टालिया अल गुल है, रा'श अल गुल की बेटी। बेन ही उसका रक्षक था, जिसने उसे कैद से आजादी दिलाई थी। फिर वह डेटोनेटर चालू करती है, लेकिन गाॅर्डन पहले ही बाॅम्ब तक पहुंचने में कामयाब हो चुका था और किसी भी रिमोट तरंगों में व्यवधान डालने का इंतजाम कर लिया था।
 
== कलाकार ==