"आवर्त सारणी": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 14:
* इसमें 18 वर्ग (ग्रुप) तथा 7 आवर्त (पिरियड) हैं।
* वर्ग 1, 2, 13, 14, 15 , 16 और 17 के तत्त्व 'प्रतिनिधि तत्व' (representative elements) कहलाते हैं।
* वर्ग 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 ,11 और 12 के तत्वों को को 'संक्रमण तत्त्व' (ट्राञिशन एलिनेण्ट्स) कहते हैं।
* वर्ग 18 के तत्व उत्कृष्ट गैस (noble gases) या अक्रिय गैसें (इनर्ट गैस) कहलाते हैं।
* प्रथम आवर्त में केवल 2 तत्व हैं, यह सबसे छोटा आवर्त है।
पंक्ति 21:
* छठे आवर्त में 32 तत्त्व हैं। यह सबसे बड़ा आवर्त है।
* सातवाँ आवर्त अपूर्ण है।
* छठे आवर्त के तीसरे वर्ग में परमाणु क्रमांक 57 से 71 तक के तत्व हैं। इन्हें 'लैन्थेनाइड' कहते हैं।.
* सातवें आवर्त के तीसरे वर्ग में परमाणु क्रमांक 89 से103 वाले तत्त्व हैं। इन्हें ऐक्टिनाइड (actinides) कहते हैं।