"बेक्ड़ेल टेस्ट": अवतरणों में अंतर

"Bechdel test" पृष्ठ का अनुवाद करके निर्मित किया गया
(कोई अंतर नहीं)

05:41, 19 फ़रवरी 2016 का अवतरण

बेक्ड़ेल टेस्ट (/ˈbɛkdəl/ BEK-dəl) को बेक्ड़ेल-वॉलेस टेस्ट के नाम से भी जाना जाता है।  इस टेस्ट को अमरीकी व्यंगचित्रकार एलिसन बेक्ड़ेल का नाम दिया गया है।  यह टेस्ट इस बात को प्रमाणित करता है की किसी काल्पनिक उपन्यास, फिल्म, इत्यादि में दो अथवा दो से अधिक महिला पात्र  हैं, जो एक दुसरे से पुरुषों के अलावा किसी अन्य विषय के बारे में बात करती हैं. इस टेस्ट की एक अपेक्षा यह भी होती है कि दो महिलाओं के नाम उल्लेखित किये जाएँ। यह टेस्ट इस बात का प्रमाण है कि महिलाएं सक्रिय रूप से फिल्मों एवं अन्य रचनाओं में सम्मिलित हैं।  इसका उपयोग लिंग असमानता एवं लिंगवाद की ओर संकेत करने में भी होता है। 

References