"श्रीगंगानगर जिला": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: अनुभाग शीर्षक एकरूपता के लिए अनुभाग का नाम बदला।
→‎जनसांख्यिकी: छोटा सा सुधार किया।
टैग: मोबाइल एप सम्पादन
पंक्ति 28:
श्री गंगानगर ज़िला 28.4-30.6 अक्षांश और 72.2-75.3 देशांतर के मध्य पड़ता है। इस ज़िले का क्षेत्रफल 11,154.66 वर्ग किलों मीटर या 1,115,466 हेक्टेयर है पूर्व मे यह ज़िला हनुमानगढ़ जिला से (जो की 12 जुलाई 1994 को इसी से अलग हुआ था) लगता है तथा दक्षिण मे बीकानेर ज़िले से और पश्चिम मे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलनगर ज़िले से और उतर मे भारत के पंजाब राज्य से लगता है। हरियाणा राज्य भी श्री गंगानगर ज़िले की सीमा से 15 किमी दूर है।
 
==raj इतिहास ==
इस ज़िले का नाम बीकानेर के महाराजा गंगासिंह के नाम पर पड़ा है। इस समय यह बहुत ही अधिक निर्जन स्थानो मे से था।