"सुग्रीव": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 2:
== वालि से वैर ==
[[चित्र:Rama Meets Sugreeva.jpg|thumb|right|राम-सुग्रीव मिलाप]]
[[दुंदुभि]] के बड़े भाई [[मायावी]] की वालि से किसी स्त्री को लेकर बड़ी पुरानी शत्रुता थी। मायावी एक रात किष्किन्धा आया और वालि को द्वंद्व के लिए ललकारा। ललकार स्वीकार कर वालि उस असुर के पीछे भागा। साथ में सुग्रीव भी उसके साथ था। भय के कारण भागते हुये मायावी ज़मीन के नीचे बनी एक कन्दरा में घुस गया। वालि भी उसके पीछे-पीछे गया। जाने से पहले उसने सुग्रीव को यह आदेश दिया कि जब तक वह मायावी का वध करकरके लौटकर नहीं आता, तब तक सुग्रीव उस कन्दरा के मुहाने पर खड़ा होकर पहरा दे। एक वर्ष से अधिक अन्तराल के पश्चात कन्दरा के मुहाने से रक्त बहता हुआ बाहर आया। सुग्रीव ने असुर की चीत्कार तो सुनी परन्तु वालि की नहीं। यह समझकर कि उसका अग्रज रण में मारा गया, सुग्रीव ने उस कन्दरा के मुँह को एक शिला से बन्द कर दिया और वापस किष्किन्धा आ गया जहाँ उसने यह समाचार सबको सुनाया।<ref>{{cite web | url = http://www.valmikiramayan.net/kishkindha/sarga9/kishkindha_9_prose.htm| title = मायावी का वध|accessdate = 2012-05-01}}</ref> मंत्रियों ने सलाह कर सुग्रीव का राज्याभिषेक कर दिया। कुछ समय पश्चात वालि प्रकट हुआ और अपने अनुज को राजा देख बहुत कुपित हुआ। सुग्रीव ने उसे समझाने का भर्सक प्रयत्न किया परन्तु वालि ने उसकी एक न सुनी और सुग्रीव के राज्य तथा पत्नी [[रूमा]] को हड़पकर उसे देश-निकाला दे दिया। डर के कारण सुग्रीव ने ऋष्यमूक पर्वत में शरण ली जहाँ शाप के कारण वालि नहीं जा सकता था। यहीं सुग्रीव का मिलाप [[हनुमान]] के कारण राम से हुआ।<ref>{{cite web | url = http://www.valmikiramayan.net/kishkindha/sarga10/kishkindha_10_prose.htm| title = सुग्रीव से वैर|accessdate = 2012-05-01}}</ref>
 
== सुग्रीव-वालि द्वंद्व ==