"शब-ए-बारात": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 3:
==विवरण==
यह अरब में लयलातुल बराह या लयलातून निसफे मीन शाबान के नाम से जाना जाता है। यह शब-ए-बारात के नाम से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ईरान, अफ़ग़ानिस्तान और नेपाल में जाना जाता है।
शब-ए-बरअत बड़ी बरकत वाली रात है। अल्लाह तआला ने इस रात को मुबारक फरमाया है। क्योंकि अहले जमीन के लिए इस रात में रहमत, बरकत, खैर, गुनाहों से माफी और मगफरत की बरसात होती है। यही वो मुकद्दस रात है जिसमें सालभर पैदा होने वाले बच्चे व मरने वाले हर शख्स का नाम लिख दिया जाता है। इसी रात में मखलूक को रिज्क तकसीम किया जाता है। हदीस शरीफ में है कि प्यारे नबी हजरत मुहम्मद सल. ने इरशाद फरमाया 15 शाबान की रात में अल्लाह तआला सबसे करीब आसमान की तरफ नुजूल फरमाता है। इस रात में मुशरिक, दिल में किना रखने वाले, रिश्तेदारियों को तोड़ने वाले और बदकिरदार औरत के अलावा खुदा तमाम लोगों को बख्श देता है। हजरत आयशा रजि. फरमाती हैं कि इस रात आप स. पूरी रात इबादत में मसरूफ रहे। कभी खड़े हो जाते और कभी बैठ कर इबादत फरमाते, यहां तक कि आप स. के पाए मुबारक सूज गए। आप स. ने फरमाया कि इस रात में बंदों के आमाल ऊपर उठा लिए जाते हैं। लोगों को जहन्नुम से आजाद कर दिया जाता है। यही वो रात है जिसमें अल्लाह तआला आइंदा साल के तमाम अहकामात जारी फरमाता है। जिंदों को मुर्दो की फेहरिश्त में लिख देता है। हाजियों के नाम भी इसी रात में लिख दिए जाते हैं। इसमें कोई कमोबेशी नहीं होती। हदीस शरीफ में है कि चार रातें ऐसी हैं जिनमें अल्लाह तआला अपनी रहमत के दरवाजे सुबह तक खोले रखता है। अव्वल-ईदुज्जुहा की रात, दूसरी- ईदुलफितर की रात, तीसरी- शाबान की रात। इस रात मखलूक का रिज्क, उनकी उम्र और हाजियों के नाम लिखे जाते हैं। और चौथी रात यौमे अरफा की है। एक रिवायत में है कि पांच रातें हैं और पांचवीं रात जुमे की रात है। उलेमा-ए-दीन फरमाते हैं कि पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद सल. ने फरमाया कि 15 शाबान की रात मेरे पास जिबरइले अमीन आए। अर्ज किया कि अपना सर-ए-मुबारक उठाएं, मैंने पूछा ये कौन सी रात है? तो उन्होंने कहा कि ये वाह रात है जिसमें अल्लाह तआला रहमत के तीन सौ दरवाजे खौलता है और हर उस शख्स को बख्श देता है जिसने उसके साथ किसी को शरीक न ठहराया हो, जादूगर न हो, सूदखोर न हो, जानी न हो, शराबी न हो। अल्लाह तआला इन लोगों की उस वक्त तक बख्शिश नहीं फरमाता जब तक कि वह तौबा न कर लें। इसी रात में हर मांगने वाले की मुराद पूरी की जाती है। माफी मांगने पर उसके गुनाह माफ कर दिए जाते हैं।
 
==सन्दर्भ==