"जयपुर अन्तर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र": अवतरणों में अंतर

"Jaipur4.JPG" को हटाया। इसे कॉमन्स से Green Giant ने हटा दिया है। कारण: Per c:Commons:Deletion requests/File:Jaipur4.JPG
Fixed-, replaced: गया | → गया। , है | → है।
पंक्ति 29:
== इतिहास ==
 
देशी रियासत काल में, यहाँ एक हवाई पट्टी होती थी, इस का विकास ही, राजस्थान गठन के बाद, पर्यटन तथा राजनैतिक कारणों के चलते एक हवाई अड्डे के रूप में हो गया, इस अड्डे को २९ दिसम्बर २००५ को अन्तररास्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा दे दिया गयागया। |
 
== सुविधा तथा क्षमता ==
 
हवाई पट्टी की लंबाई २,९२७ मीटर है, यहाँ एक बार में ४ ऐ -३२० विमान आ सकते है, अड्डे पे एक समय में ५०० यात्री सँभालने की सुविधा भी है, पट्टी की लम्बाई बढ़ा कर ३,६५९ मीटर करने और १यात्री प्रति घंटे संभलाने के लायक क्षमता विक्सित करने की योजना है
इंडियन एयर लाइन, इंडिगो एयर लाइन, जेट एयरवेज, किन्गफिशर एयर लाइन, गो एयर, एयर दक्कन, स्पाइस जेट, तथा एयर इंडिया इस अड्डे से नियमित सेवा प्रदान करती हैहै। |
 
== विमान कंपनिया तथा उनकी सेवाए ==