"बधिरता": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 1:
'''बधिरता''' या '''बहरापन''' (deafness) एक आम [[बीमारी]] है। इस विकार की स्थिति में सुनने की शक्ति कम हो जाती है। इसके सातह ही साथ व्यक्ति की सामाजिक व मानसिक परेशानियां भी बढ़ जाती हैं।
 
[[चित्र:[[File:Cochlear Baha 4 Attract after surgery.jpg|thumb|Cochlear Baha 4 Attract after surgery]]|350px|बधिअरता|]]
== परिचय ==
जब कोई व्यक्ति बोलता है, तो वह [[ध्वनि]] [[तरंग|तरंगों]] के द्वारा हवा में एक [[कंपन]] पैदा करता है। यह कंपन कान के पर्दे एवं सुनने से संबंधित तीन हड्डियों - मेलियस, इन्कस एवं स्टेपीज के द्वारा आंतरिक कान में पहुंचता है और सुनने की नस द्वारा आंतरिक कान से मस्तिष्क में संप्रेषित होता है। इस कारण हमें ध्वनि का अहसास होता है। यदि किसी कारण से ध्वनि की इन तरंगों में अवरोध पैदा हो जाए, तो बहरापन हो जाएगा। यदि अवरोध कान के पर्दे या सुनने की हड्डियों तक सीमित रहता है तो इसे कन्डक्टिव डेफनेस (बहरेपन का एक प्रकार) कहते हैं। यदि अवरोध कान के आंतरिक भाग में या सुनने से संबंधित नस में है, तो इसे सेन्सरी न्यूरल डेफनेस कहते हैं।