"प्राथमिक चिकित्सा": अवतरणों में अंतर

सांप काटने का उपचार/इलाज First Aid for Snake Bite in Hindi
पंक्ति 53:
== स्तब्धता (Shock) का प्राथमिक उपचार ==
इसके अंतर्गत निम्नलिखित उपचार करना चाहिए : 1. यदि रक्तस्त्राव होता हो तो बंद करने का उपाय करें, 2. गर्दन, छाती और कमर के कपड़े ढीले करके खूब हवा दें, 3. रोगी को पीठ के बल लिटाकर सिर नीचा एक तरफ करें, 4. रोगी को अच्छी तरह कोट या कंबल से ढकें तथा पैर में गरम पानी की बोतल से सेंक करें, 5. सिर में चोट न हो तो स्पेलिंग साल्ट सुंधाएँ और होश आने पर गरम तेज चाय अधिक चीनी डालकर पिलाएँ।
 
== सांप काटने पर प्राथमिक चिकित्सा ==
बहुत सारे सांप जहरीले नहीं होते उनके काटने पर घाव को साफ करने और दवाई लगाने से ठीक हो जाता है। लेकिन ज़रारिले सांप के काटने पर जल्द-से-जल्द फर्स्ट ऐड की आवश्यकता होती है। सांप के काटने से त्वचा पर दो लाल बिंदु जैसे निशान आते है। जहरीले सांप के काटने पर लक्षण सांप की प्रजाति के अनुसार होता है। कोबरा या क्रेट प्रजाति के सांप के काटने पर न्यूरोलॉजिकल/मस्तिक्ष सम्बन्धी लक्षण दीखते हैं जबकि वाईपर के काटने पर रक्त वाहिकाएं नस्ट हो जाती हैं।
 
''' सांप काटने पर लक्षण '''
-सांप के काटने का निशान’
-या सुन्न हो जाना दर्द के जगह पर
-लाल पड़ जाना
-काटे हुए स्थान पर गर्म लगना और सुजन आना
-सांप के काटे हुए निशान के पास के ग्रंथियों में सुजन
-आँखों में धुंधलापन
-सांस और बात करने में मुश्किल होना
-लार बहार निकलना
-बेहोश या कोमा में चले जाना
 
''' सांप के काटने पर प्राथमिक चिकित्सा के स्टेप्स '''
 
-पेशेंट को आराम दें
-शांत और अशस्वाना दें
-सांप के काटे हुए स्थान को साबुन से ज्यादा पानी में अच्छे से धोयें
-सांप के काटे हुए स्थान को हमेशा दिल से नीचें रखें
-काटे हुए स्थान और उसके आस-पास बर्फ पैक लगायें ताकि इससे ज़हर(venom) का फैलना कम हो जाये
-पेशेंट को सूने ना दें और हर पल नज़र रखे
-होश ना आने पर ABC रूल अपनाएं
-जितना जल्दी हो सके मरीज़ को अस्पताल पहुंचाएं<ref>{{cite web
| title=प्राथमिक चिकित्सा की पूरी जानकारी First Aid in Hindi
| date=2016-08-07
| url=http://www.1hindi.com/%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A5%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%95-%E0%A4%9A%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%BF%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B8%E0%A4%BE-first-aid-hindi-pdf/
| publisher=1Hindi
}}</ref>
 
सांप के काटने पर इलाज के लिए सही एंटी-टोक्सिन या सांप के सीरम को चुनने के लिए सांप की पहचान करना बहुत आवश्यक है।
 
== अस्थिभंग का प्राथमिक सामान्य उपचार ==