खास तोर पर यह घटना पहाडो़ं पर होती है।
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
पंक्ति 1:
'''बादल फटना''', (अन्य नामः मेघस्फोट, मूसलाधार वृष्टि) [[वर्षा|बारिश]] का एक चरम रूप है। इस घटना में बारिश के साथ कभी कभी गरज के साथ ओले भी पड़ते हैं। सामान्यत: बादल फटने के कारण सिर्फ कुछ मिनट तक मूसलाधार बारिश होती है लेकिन इस दौरान इतना पानी बरसता है कि क्षेत्र में [[बाढ़]] जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बादल फटने की घटना अमूमन पृथ्वी से १५ किलोमीटर की ऊंचाई पर घटती है। इसके कारण होने वाली वर्षा लगभग १०० मिलीमीटर प्रति घंटा की दर से होती है। कुछ ही मिनट में २ सेंटी मीटर से अधिक वर्षा हो जाती है, जिस कारण भारी तबाही होती है।खास तौर पर यह घटना पहाडो़ंपर होती है।
 
== कारण ==