"इज़राइल का इतिहास": अवतरणों में अंतर

पंक्ति 78:
 
== स्वतंत्रता ==
[[चित्र:Raising the Ink Flag at Umm Rashrash (Eilat).jpg|right|thumb\|300px|१८४८ के अरब-इजराइल युद्ध की समाप्ति का सूचक, हाथ से बना मशि-ध्वज (इंक-फ्लैग) फहराते हुए अवराहम अदन ]]
सन्‌ 1948 ई. से पहले फिलिस्तीन [[ब्रिटेन]] के औपनिवेशिक प्रशासन के अंतर्गत एक अधिष्ठित (मैनडेटेड) क्षेत्र था। यहूदी लोग एक लंबे अरसे से फिलिस्तीन क्षेत्र में अपने एक निजी राष्ट्र की स्थापना के लिए प्रयत्नशील थे। इसी उद्देश्य को लेकर संसार के विभिन्न भागों से आकर यहूदी फिलिस्तीनी इलाके में बसने लगे। अरब राष्ट्र भी इस स्थिति के प्रति सतर्क थे। फलत: 1947 ई. में अरबों और यहूदियों के बीच युद्ध प्रारंभ हो गया। '''14 मई 1948''' ई. को अधिवेश (मैनडेट) समाप्त कर दिया गया और इज़रायल नामक एक नए देश अथवा राष्ट्र का उदय हुआ। युद्ध जनवरी, 1949 ई. तक जारी रहा। न तो किसी प्रकार की शांतिसंधि हुई, न ही किसी अरब राष्ट्र ने इज़रायल से राजनयिक संबंध स्थापित किए।