"रणदीप हुड्डा": अवतरणों में अंतर

छो 61.0.15.79 (Talk) के संपादनों को हटाकर हिंदुस्थान वासी के आखिर...
छोटा सा सुधार किया।
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल एप सम्पादन
पंक्ति 18:
| filmfareawards=
}}
'''रणदीप हुड्डा'''जो की haryana से जाट परिवार से है , [[भारत|भारतीय]] अभिनेता हैं जो [[हिन्दी सिनेमा|हिन्दी फ़िल्मों]] में नज़र आते हैं। विद्यार्थी जीवन में ही हुड्डा ने अभिनय क्षेत्र में कदम रख दिया था। [[मेलबॉर्न]], [[ऑस्ट्रेलिया]], में अपनी शिक्षा पूरी कर के हुड्डा भारत वापस आ गए और मॉडल तथा [[रंगमंच]] अभिनेता के तौर पर कार्य करने लगे।
 
हुड्डा ने अपनी बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत 2001 की [[मीरा नायर]] की ''[[मानसून वैडिंग (2001 फ़िल्म)|मॉनसून वैडिंग]]'' फ़िल्म से की। हालांकि फ़िल्म में अपने अच्छे काम के पश्चात भी इन्होंने अगली परियोजना के लिए चार वर्ष तक की प्रतीक्षा की। 2005 में रिलीज़ हुई [[राम गोपाल वर्मा]] की फ़िल्म ''डी'' में अपने किरदार के लिए हुड्डा को आलोचकों की प्रशंसा प्राप्त हुई। ''डी'' के बाद हुड्डा ने कई असफ़ल परियोजनाओं में कार्य किया। अगली सफ़लता इन्हें मिलान लुथरिया कई 2010 की फ़िल्म ''वन्स अपोन अ टाइम इन मुम्बई'' से मिली, जो इनके कैरियर में निर्णायक बिंदु रहा। इसके पश्चात ये ''साहिब, बीवी और गैंगस्टर'' (2011) और ''[[जन्नत 2]]'' (2012) में निभाई गई अपनी भूमिकाओं के लिए जाने गए।