"नया रायपुर": अवतरणों में अंतर

No edit summary
No edit summary
पंक्ति 1:
[[चित्र:नया_रायपुर.jpg |thumb|नए रायपुर का संस्थापना स्थल ]]
नये राज्य छत्तीसगढ़ की राजधानी नए रायपुर में प्रस्तावित हैं । यह एक विश्वस्तरीय परियोजना है जिसमे की वर्तमान रायपुर से २० किमी दूर एक नए शहर का सृजन किया जा रहा है । इस के लिए एक बड़े छेत्र की भूमि का अनुग्रहण किया जा रहा है , प्रस्तावित है की कुल ८०००० हेक्टेयर भूमि अनुग्रहित की जायेगी । नये रायपुर में २२५ किमी पक्की सड़क बनाना प्रस्तावित हैं । <ref> [http://www.nayaraipur.com/nayaraipur/default.aspx नया रायपुर विकास प्राधिकरण ] </ref>वर्ष 2010 में मंत्रालय नया रायपुर स्थान्तरित करने की योजना है । <ref> [http://dc.indopia.in/6325.html] </ref>
==प्रस्तावित स्थल ==
*अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
*हिदायतुल्लाह विश्वविद्यालय : नई राजधानी के दक्षिण में ग्राम उपरवारा की 26.93 हेक्टेयर जमीन पर हिदायतुल्लाह विश्वविद्यालय प्रस्तावित हैं
*नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी:
*पुरखौती मुक्तांगन
*थीम टाउनशिप
नया रायपुर के दक्षिणी दिशा में 159 हेक्टेयर क्षेत्र में 1200 करोड़ रुपए की लागत से खंडवा तालाब के पास थीम टाउनशिप का अवासीय और व्यवसायिक परिसर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। 54 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाए जाने वाले इस अवासीय परिसर में गोल्फ कोर्स, बंगला, विला और अपार्टमेंट शामिल है।
*5 सितारा होटल व कन्वेंशन
नया रायपुर के मध्य में स्थित सेंट्रल पार्क के किनारे 11 हेक्टेयर जमीन पर कन्वेंशन एवं प्रदर्शन केंद्र में 500 कुर्सियों की क्षमता वाले हाल के निर्माण की तैयारी है। 6 सभाकक्ष में 250 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता होगी और 2000 वर्गमीटर का आंतरिक प्रदर्शन क्षेत्र होगा। 150 कमरों की क्षमता वाले होटल के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।<ref> [http://www.bhaskar.com/2009/01/22/0901220405_new_raypur_progrees_in_plot.html नया रायपुर तेज हुई हलचल-दैनिक भास्कर ] </ref>
==सन्दर्भ==
{{reflist}}