"संधारणीय विकास": अवतरणों में अंतर

No edit summary
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल वेब संपादन
No edit summary
टैग: मोबाइल संपादन मोबाइल एप सम्पादन
पंक्ति 1:
धारणीय या संध्रत या संधारणीय विकास
 
 
 
MDG( मिलेनियम डेवलपमेंट गोल)- सन 2000 में यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली की बैठक हुई। वहां उन्होंने मिलेनियम डेवलपमेंट गोल का प्रस्ताव पास किया। इन गोल को 2015 तक प्राप्त कर लेना था। इसमें 8 गोल थें तथा एसोसिएटेड टारगेट की संख्या 18 थी।
EARTH SUMMIT - यह सम्मेलन ब्राजील के रियो डी जनेरियो शहर में 1992 में हुआ था। ठीक इसके 20 वर्ष बाद रियो में ही 2012 में RIO+20 के नाम से सम्मेलन हुआ जहां यह तय हुआ कि क्योटो प्रोटोकॉल को 2020 तक ही जारी रखेंगे और 2020 के बाद क्या करना है, यह 2015 के पेरिस सम्मेलन में सभी देशो को तय करके रखना है तथा इस सम्मेलन में यह भी तय हुआ कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल ( धारणीय विकास लक्ष्य) जैसी कोई चीज लेकर आएंगे। इसके अनुसंधान में सितंबर 2015 को संयुक्त राष्ट्र सस्टेनेबल डेवलपमेंट सम्मेलन में 17 सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल को अपनाया गया। जिसको शुरू करने की तिथि 1 जून 2016 है तथा गोल को प्राप्त करने की अंतिम तिथि 2030 तक है। धारणीय विकास लक्ष्य में एसोसिएटेड टारगेट की संख्या 169 है।