"फ़ोरट्रान": अवतरणों में अंतर

No edit summary
पंक्ति 3:
इसके कई कंपाइलर लिखे गए हैं, जैसे आईबीएम (मूल), एचपी, [[जीएनयू]] तथा अन्य कई। इसकी एक पंक्ति में 72 से अधिक वर्ण नहीं लिखे जा सकते हैं। पंक्ति के अंत में अर्धविराम नहीं लगता है। इस संदर्भ में इसकी तुलना C/C++ जैसी भाषाओं से की जा सकती है जिसमें अनुदेश खत्म होने के बाद एक अर्धविराम लगाना आवश्यक होता है।
 
==फोर्ट्रानफोरट्रान कोड के उदाहरण==
निम्नलिखित प्रोग्राम, इन्टरैक्टिव रूप से इन्टर किये गये डेटा का [[औसत]] (average) निकालता है। इस प्रोग्राम में Fortran 90 के दो विशेष गुणों- डायनेमिक मेमोरी अल्लोकेशन तथा अर्रे-आधारित-संक्रियाएँ को दर्शाता है। ध्यान दीजिये कि इसमें <code>DO</code> लूप तथा <code>IF</code>/<code>THEN</code> का उपयोग करके अर्रे (array) को किस प्रकार परिवर्तित किया गया है।