"मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब": अवतरणों में अंतर

छो बॉट: दिनांक लिप्यंतरण और अल्पविराम का अनावश्यक प्रयोग हटाया।
छो बॉट: आंशिक लिप्यंतरण
पंक्ति 86:
MCC set to accept women|publisher=BBC|date=27 सितंबर 1998}}</ref> सितम्बर 1998 में महिला सदस्यता को 70 प्रतिशत बहुमत मिला, जिससे 212 वर्षों की पुरुष विशिष्टता का अंत हुआ। इस समय तक क्लब की सरंक्षक के रूप में [[एलिजा़बेथ द्वितीय|क्वीन]] एक मात्र महिला थीं (घरेलू स्टाफ के अलावा) जिन्हें खेल के दौरान पेविलियन में प्रवेश करने की अनुमती दी गयी।<ref>{{cite news|url=http://news.bbc.co.uk/1/hi/uk/297853.stm|title=MCC delivers first 10 maidens|publisher=BBC|date=16 मार्च 1999}}</ref> बाद में पांच महिलाओं को खिलाडी सदस्यों के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया।<ref>{{cite news|url=http://news.bbc.co.uk/1/hi/sport/cricket/277627.stm|title=Five maidens join Lord's|publisher=BBC|date=11 फ़रवरी 1999}}</ref>
 
अगला विवाद 2005 में हुआ जब इंग्लैण्ड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड का पक्ष लेने के लिए क्लब की आलोचना की गयी (इसके कुछ अपने सदस्यों सहित). जबकि क्लब ने टेस्ट क्रिकेट के ब्रिटिश स्काई प्रसारण के फैसले का पक्ष नहीं लिया।<ref>{{cite news|url=http://football.guardian.co.uk/News_Story/0,1563,1673091,00.html|title=ECB in Knott over TV deal|publisher=The Guardianगार्डियन|date=23 दिसम्बर 2005 | location=London | first=Paul | last=Kelso | accessdate=12 मई 2010}}</ref> उस समय के एमसीसी के सचिव और प्रमुख कार्यकारी रोजर नाईट ने ECB के बोर्ड पर क्लब का प्रतिनिधित्व किया और वे इस विवादास्पद और आलोचनात्मक फैसले के पक्ष में थे।
 
एक और विवाद में शामिल था कि एमसीसी ने सदस्यों तथा दर्शकों को सभी मैचों में ग्राउंड पर सीमित मात्रा में एल्कोहल युत पेय पदार्थ लाने की अनुमति देने का फैसला किया था। इस फैसले ने [[अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद|आईसीसी]] को चुनौती दी, जो दुनिया भर में सभी अंतर्राष्ट्रीय मैचों में इस प्रथा को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने का प्रयास कर रहा था। एमसीसी साल में एक बार आईसीसी को लिखता है कि लोर्ड क्रिकेट ग्राउंड में एल्कोहल लाने के लिए दर्शकों तथा सदस्यों को अनुमति दी जाये. किसी अन्य ग्राउंड प्राधिकरण को कभी इस बात की जरुरत महसूस नहीं हुई कि क्रिकेट के मैदान में वे दर्शकों और सदस्यों के लिए एल्कोहल लाने के लिए [[अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद|आईसीसी]] से अनुमति की मांग करें. या खुद वहां एल्कोहल पेय बेचकर धन कमायें.