"जनवरी 2017 यरुशलम वाहन हमला": अवतरणों में अंतर

नया पृष्ठ: ==यरुशलम मेँ वाहन से किया गया हमला जनवरी 2017==
 
पंक्ति 1:
==यरुशलम मेँ वाहन से किया गया हमला जनवरी 2017==
यह हमला इजराइल के यरुशलम मेँ किया गया था हमलावर एक फिलिस्तीनी नागरिक था हमला ट्रक दुआरा किया गया था इसमेँ चार सैनिक मारे गये थे जिसमेँ तीन महिलायेँ थी और 15 घायल हुए थे। हमलावर ट्रक चालक ने सुरक्षा बलोँ को उस समय निशाना बनाया जब वह दक्षिणी यरुशलम इलाके मेँ बस से उतर रहे थे
==निँदा==
*अमेरीका के विदेश विभाग के उप प्रवक्ता ने कहा कि आंतकवाद को कतई बर्दाश्त नही किया जा सकता
* इजराइल के प्रधानमन्त्री बेँजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि सैनिकोँ के समूह पर ट्रक चढ़ाने वाले फलस्तीनी आंतकी संगठन इस्लामिक स्टेट का समर्थक था।
== स्थल==
जिस स्थान पर हमला किया गया वह यरुशलम का बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, डोम आफ द राक समेत अन्य पवित्र स्थल हैँ
==हमलावर==
हमलावर 28 वर्षीय फैदी अल कनबार जो यरुशलम के फलस्तीनी जबील मकाबर क्षेत्र का रहने वाला था
==सन्दर्भ==