"भौतिक चिकित्सा": अवतरणों में अंतर

Fixed-, replaced: आदि. → आदि। , की. → की। (2), करेगा. → करेगा। , दिया. → दिया। (2), दी. → दी।
छो बॉट: अनुभाग एकरूपता।
पंक्ति 64:
इंटेग्युमेंट्री (Integumentary) (त्वचा एवं सम्बन्धित अंगों की स्थिति का इलाज) साधारणतया इसमें घाव एवं जलने की स्थितियाँ आती हैं। शारीरिक चिकित्सक इसमें शल्य क्रिया के उपकरण, यांत्रिक संसाधन, पट्टी एवं स्थानिक मलहम का प्रयोग कर, क्षतिग्रस्त ऊतकों को हटा कर नए ऊतकों के विकास को बढ़ावा देने का प्रयास करता है। अन्य उपचार, जैसे, व्यायाम, सूजन नियंत्रण, सहारा देने वाली खपच्ची तथा संपीडन वस्त्र, आदि भी आम तौर से प्रयोग किये जाते हैं।
 
== संदर्भसन्दर्भ ==
{{reflist|2}}