"खड्ग प्रसाद शर्मा ओली": अवतरणों में अंतर

सुधार और सफाई, replaced: । → । , । → ।
छो बॉट: वर्तनी एकरूपता।
पंक्ति 29:
 
==राजनीतिक सफर ==
जुलाई २०१४ में ओली कम्युनिस्ट पार्टी आफऑफ नेपाल (यूनिफाइड मार्क्सिस्ट -लेनिनिस्ट ) के अध्यक्ष चुने गए। यह अधिकारी कैबिनेट में १९९४-१९९५ में गृह मंत्री बने। वर्ष २००६ में अंतरिम सरकार में उप प्रधान मंत्री व विदेश मंत्री बने।<ref>http://news.bbc.co.uk/2/hi/south_asia/4969422.stm</ref> अक्टूबर २०१५ में सुशील कोइराला को पराजित कर नेपाल के प्रधान मंत्री बने। ओली को झापा जिले के कई संसदीय क्षेत्रों से साल 1991, 1994 और 1999 में संसद का सदस्य चुना गया। इसी जिले से 1966 में उन्होंने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। इन्होने सीपीएन-यूएमएल के उम्मीदवार के रूप में 2013 में संविधान सभा के चुनाव में झापा -७ सीट जीत ली। <ref name="khabar.ndtv.com"/><ref>http://election.ujyaaloonline.com/candidates/4462/Khadga-Prasad-Sharma-Oli-(K.P.-Oli)/</ref> ओली ४ फ़रवरी २०१४ को सी पी एन-यू एम एल के अध्यक्ष झलनाथ खनल को संसदीय दल के नेता के चयन में २३ मतों से पराजित कर संसदीय दल के नेता निर्वाचित हुए। <ref>http://kathmandupost.ekantipur.com/news/2014-02-04/oli-elected-as-uml-pp-leader.html</ref>
 
==प्रधानमंत्री ==